शहर में जाम से निजात दिलाने हेतू नया रूट प्लान

शहर में जाम से निजात दिलाने हेतू नया रूट प्लान
ख़बर शेयर करें -

रोडवेज स्टेशन पर वाहनों के कारण लगने वाले जाम की स्थिति को देखते हुए परिवहन निगम एवं केमू प्रबंधन के साथ गोष्ठी

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | आज दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को हल्द्वानी शहर स्थित रोडवेज स्टेशन से वाहनों के आने जाने के कारण लगने वाले जाम की स्थिति को देखते हुए परिवहन निगम एवं केमू प्रबंधन के साथ पुलिस द्वारा गोष्टी की गई उक्त गोष्ठी में ए आर एम परिवहन निगम उत्तराखंड श्री सुरेंद्र सिंह व रवि शेखर कापड़ी वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी एवं हिम्मत सिंह नयाल प्रबंधक केमू हल्द्वानी, व इंटरसिटी बस सर्विस प्रबंधन के साथ शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राकेश मेहरा यातायात निरीक्षक जनपद नैनीताल की उपस्थिति में वाहनों के सुचारू आवागमन हेतु निम्न व्यवस्थाएं की गई हैं

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी की बड़ी कार्यवाही लापरवाही बरतने पर पांच उपनिरीक्षक लाइन हाजिर

1- परिवहन निगम की बसें स्टेशन के अंदर नैनीताल मुख्य मार्ग से प्रवेश करेंगे एवं बसों की
निकासी पर्वतीय मार्ग एवं रामपुर रोड के लिए वर्कशाप लाइन होते हुए वाया तिकोनिया से होगी।
2- चोरगलिया ,सितारगंज ,बरेली, लखनऊ को जाने वाली बसें गोला बाईपास रोड से निकलेंगे।
3- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से किसी भी बस की निकासी नैनीताल मुख्य मार्ग पर नहीं होगी
4- इंटरसिटी बस रोडवेज स्टेशन के बाहर मुख्य मार्ग पर खड़ी नहीं होगी इसके स्थान पर उक्त बसें नैनीताल को-ऑपरेटिव बैंक के पास स्थित ट्रांसफार्मर के आगे 2 बसें रुद्रपुर व किच्छा हेतु खड़ी होंगी।
5- केमू की बसें पूर्व निर्धारित स्थल पर ही खड़ी होकर सवारी भरेंगे।
6- रोडवेज स्टेशन पर नैनीताल रोड तथा पूर्वी रोडवेज तिराहे से बसों के अतिरिक्त अन्य समस्त वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
7- परिवहन निगम की बसें इंटरसिटी बस व केमू की बसें उक्त प्लान के तहत निर्धारित किए गए स्थानों से संचालित होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  शहजानपुर का युवक फर्जी आधार कार्ड ऑपरेटर दस्तावेजों व उपकरणों के साथ सलाखों के पीछे

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…

यह भी पढ़ें 👉  लो जी अच्छे दिन मुकदमा दर्ज़ कराना है मुख्यमंत्री की सोर्स लाइये आम आदमी की नहीं होगी सुनवाई

खबर शेयर करें…