
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा अवैध सट्टे/जुआ के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में दिनांक-06.06.2021 को थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तालिम उल इस्लाम मदरसा ला0नं0 18 ,थाना बनभूलपुरा से




अभियुक्त नि0 ला0नं0 18 नियर तालिग उग इस्लाम मदरसा थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-34 वर्ष के कब्जे से सट्टा पर्ची,पेन, गत्ता व नगदी-4420 / रुपये के सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी अवैध सट्टे के कारोबार में थाना बनभूलपुरा जेल जा चुका है। जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है ,i- FIRNO-356/20 धारा-13 G.ACT PS-BNP ,ii- FIRNO-108/21 धारा-13 G.ACT PS अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस टीम:- 1- SO प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष (थाना बनभूलपुरा) 2- कानि0 हरीश रावत (थाना बनभूलपुरा) 3- कानि0 मौ0अतहर (थाना बनभूलपुरा)


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595