![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-21-at-10.24.03-1024x576.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/239982142_1583252975339864_1940356414100816865_n-24-1024x910.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |खास बातचीत के दौरान डिंपल पांडे का कहना है कि जिस प्रकार हमारे प्रदेश में पूर्व में जो निर्माण कार्य हुआ करते थे उस वक्त के निर्माण कार्य पुख्ता और मजबूत हुआ करते थे आज भी प्रदेश में कई स्थानों पर अंग्रेजों द्वारा एवं पूर्व की सरकारों के द्वारा जो पुल बनाए गए थे आज सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं वही डिंपल का कहना है कि सन 2008 में गोला पुल ध्वस्त हुआ था
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/001_ap080722013481-1.jpg)
उस वक्त भी इसकी गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाए गए थे पुल टूटने को लेकर कई बातें सामने आई थी यदि उन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए पुनः पुल का निर्माण के वक्त सरकार द्वारा उचित व्यवस्थाएं सही ढंग से की गई होती आज यह दिन देखने को ना मिलता वही डिंपल पांडे का कहना है कि प्रदेश की सरकारे या जो भी मंत्री सरकारों में रहे हो यह सरकारों से लिप्त हो छोटे एवं बड़े मंत्री जब तक निर्माण कार्यों में कमीशन का खेल पूर्णता बंद नहीं होता है तब तक प्रदेश में आपदाओं के वक्त ऐसे हादसे होते रहेंगे पुल टूटते रहेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211019_073918-2.jpg)
वही उनका कहना है कि अभी कुछ ही माह पूर्व ऋषिकेश में हाईवे रोड लिंक मार्ग पुल ध्वस्त हुआ था जब तक कमीशन खोरी का खेल बंद नहीं होगा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा हमारा प्रदेश पहाड़ी क्षेत्र है आपदाएं आई हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1013880_643355659026074_148258370_n.jpg)
और आगे भी आती रहेंगी परंतु हमारे द्वारा ऐसी आपदाओं से निबटने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई जाती है ना ही पुरानी आपदाओं से कोई सबक लिया जाता है डिंपल का कहना है कि प्रदेश में जनता हित के लिए जो भी निर्माण कार्य कराए जाएं उनकी गुणवत्ता पर जब तक ध्यान नहीं दिया जाएगा देवी आपदाओं में ऐसे हादसे होते रहेंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/1001827_531260243602742_505186410_n.jpg)
डिंपल पांडे का कहना है कि हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया हल्द्वानी पहुंचे उनके द्वारा कहा गया है कि 15 दिनों में पुल का निर्माण कार्य पूरा कर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी यह बहुत अच्छी पहल है वही गौलापार की जनता की जेब पर किराए का अधिकार बढ़ने को लेकर डिंपल के द्वारा प्रदेश के मुखिया से निवेदन किया गया है कि मुख्यमंत्री महोदय को परिवहन विभाग से गोलापर हल्द्वानी के लिए एक शटल सेवा बुजुर्गों बच्चों स्कूली छात्र छात्राओं एवं जरूरतमंदों के लिए निशुल्क बस सेवा अति शीघ्र प्रारंभ करनी चाहिए
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
देखे विडिओ
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595