

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज सर्वेश पंवार सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआं, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं प्रशांत कुमार प्रशिक्षण भी पुलिस उपाधीक्षक व आजेंद्र प्रसाद चौकी प्रभारी हल्दूचौड के द्वारा ग्राम हल्दुचौड, खड़कपुर, बेरीपडा़व मोटहल्दु, जयपुर दिशा,गन्नापुर, किशननावर क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान भास्कर भट्ट, शंकर जोशी, सीमा पाठक, रमेश चंद्र जोशी, के साथ स्थानीय जनता की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा पुलिस से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया भ्रमण के दौरान मौजूद ग्राम प्रधानों एवं मौजूद जनता को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तत्काल निम्न हेल्पलाइन नंबरों एवं ऐप पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक कर जानकारी दी गई।







1- वर्तमान समय में साइबर क्राइम को देखते हुए यदि किसी व्यक्ति से साइबर की ठगी होती है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 155260 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करने के हेतु जनता को जानकारी एवं जागरूक किया गया।
2- ग्राम प्रधानों एवं जनता को सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए Uttarakhand traffic Eyes App के बारे में जागरूक किया गया तथा बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा यातायात के नियमों का पालन नहीं करता है जैसे वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करते हैं, बिना हेलमेट वाहन चलाता है, अपने वाहन को नो पार्किंग में खड़ा करता है, मोटरसाइकिल में तीन सवारी बैठता है, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाता है तो आप Uttarakhand traffic Eyes App के माध्यम से उक्त व्यक्ति का चालान करवा सकते हैं के बारे में जानकारी व जागरूक किया गया।
3- उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु मिशन गौरा शक्ति एप लॉन्च किया गया है उक्त ऐप के माध्यम से महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के संबंध में सूचना दर्ज करवा सकते हैं जैसे यदि किसी महिला के साथ छेड़खानी जैसी घटना घटित होती है तो वह छेड़खानी जैसी घटना की सूचना उपरोक्त ऐप पर नि:संकोच दे सकते है तथा पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल एवं प्रभावी कार्यवाही की जाएगी साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा , अपनी शिकायतों को वीडियो, ऑडियो एवं टैक्स के माध्यम से भी आप मैसेज कर अपनी शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं आदि के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया।
4- कोतवाली लाल कुआं पुलिस द्वारा ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय जनता को देवभूमि एक्ट के बारे में जानकारी दी गई कि देवभूमि उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप के जरिए आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उसकी मदद से आप घर बैठे बैठे निम्न 16 प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


1- शिकायत पंजीकरण,2- सर्च स्टेटस,3- अपनी f.i.r. देख सकते हैं 4- किराएदार/ पी0जी0 सत्यापन अनुरोध,5- कार्यक्रम/प्रदर्शन अनुरोध,6- कर्मचारी सत्यापन,7- जुलूस अनुरोध,8- हड़ताल अनुरोध,9- घरेलू सहायता का सत्यापन,10- साइबर क्राइम शिकायत पंजीकरण,11- गुमशुदा व्यक्ति पंजीकरण,12- खोई संपत्ति पंजीकरण,13- पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट,14- किसी प्रकार की समस्या खाने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन खोजें, 15- टेलीफोन डायरेक्टरी,16- आपातकालीन सहायता आदि के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया गया।
अतिरिक्त ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय जनता को जनपद नैनीताल के हेल्पलाइन नंबर डायल 112, 1090 तथा साइबर क्राइम होने पर एवं नशे की अवैध बिक्री एवं तस्करी करने वालों की तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु जारी निम्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी एवं जागरूक किया।
1- स्मैक, चरस एवं शराब की अवैध बिक्री से संबंधित सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नंबर 7519051905,9719291929
2- साइबर सेल नैनीताल हेल्पलाइन नंबर 8171200003
पुलिस अधिकारियों के द्वारा भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता की पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना गया तथा हर संभव उनका निराकरण करना है के आश्वासन दिया गया ग्राम प्रधानों एवं जनता द्वारा पुलिस द्वारा बताए गए उपरोक्त एपों के बारे में जागरूक एवं जानकारी देने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595