सुस्त पड़े संगठन और आपसी खींचतान का नतीजा है सल्ट की हार- ललित जोशी

सुस्त पड़े संगठन और आपसी खींचतान का नतीजा है सल्ट की हार- ललित जोशी
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | सल्ट की बड़ी हार पर उन्होंने अफ़सोस करते हुए कहा की कांग्रिस को द्वितीय पक्ति के नेताओ को आगे लाना होगा , अपनी ही पार्टी में सीनियर नेताओ की गुटबाज़ी और दम्भ के बीच कार्यकर्ता फ़ुट्बॉल बन गया है , सही दिशा ना मिलने से कार्यकर्ता पिस रहा है …

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन श्री रामलीला मैदान में दिन की लीला में  श्री राम जन्म , सुबाहु वध , ताड़का वध की लीला का मंचन…देखे VIDEO

कमजोर संगठन का नतीजा है की बेरोज़गारी,कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार की नाकामी,युवा और कर्मचारियों का ग़ुस्सा आदि को हम मुद्दा नहीं बना पाए ,जन मानस भाजपा के ख़िलाफ़ होने के बावजूद हम उसका फ़ायदा नहीं उठा पाए lपार्टी के दिल्ली नेतृत्व को चाहिए को वो समय रहते इस हार का गम्भीर आँकलन करे ,और कमजोर कड़ी को दुरुस्त करे अन्यथा 2022 में सर पर खड़े चुनावों में कोंग्रेस की मुसीबतें बढ़ेगी l

यह भी पढ़ें 👉  ताज चौराहे पर जल संस्थान कैम्प लगाएगा