स्पा सेंटरों में अनियमितताओं पर सिल्वर बुद्धा स्पा सेंटर का औचक निरीक्षण

स्पा सेंटरों में अनियमितताओं पर सिल्वर बुद्धा स्पा सेंटर का औचक निरीक्षण
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रीति प्रियदर्शनी के आदेशानुसार डॉ जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी महोदय,व शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के दिशा निर्देशन में

हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर ललिता पांडे प्रभारी निरीक्षक प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा प्लान बी स्पा सेंटर निकट हाईडिल गेट नैनीताल रोड, सिल्वर बुद्धा सपा सेंटर हाईडिल गेट नैनीताल रोड,

यह भी पढ़ें 👉  शोशल मिडिया फेसबुक पर दोस्ती हरियाणा में बंधक बनाकर उत्तराखंड की किशोरी से दुष्कर्म

परफेक्ट सपा सेंटर हाईडिल गेट नैनीताल रोड, में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण व जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त स्पा सेंटर में कोई भी मालिक मौजूद नहीं मिला तथा बिना अनुमति के स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा है चेकिंग के यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि स्पा सैंटरो में कर्मचारी गणों का भी पुलिस चरित्र सत्यापन नहीं कराया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही 25 वाहन किए सीज,16 वाहनों के कोर्ट चालान

तथा विजिटर रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री नहीं की गई है न ही ग्राहकों से आईडी कार्ड प्राप्त किए गए हैं स्पा सेंटर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट उप जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नया बजट हर उम्मीदों को देगा पंख, युवा शक्ति पर किया गया खास फोकस: > हेमंत द्विवेदीभाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने राज्य सरकार द्वारा पेश बजट को सराहा, विपक्ष द्वारा की गई अभद्रता की कड़ी निंदा की

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम
1- ललिता पांडेय प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल ,2- कांस्टेबल रिजवान अली ,3- कांस्टेबल किशन सिंह ,4- महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला ,5- महिला कांस्टेबल कुसुम बिष्ट आदि मौजूद थे