हाईटेक हुए नशे के कारोबारियों की कर्फ्यू में पौ बारह

हाईटेक हुए नशे के कारोबारियों की कर्फ्यू में पौ बारह
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालत-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | प्रियदर्शिनी नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शिनी महोदया के द्वारा जनपद में अवैध \ नशे कारोबार के विरुद्ध प्रचलित अभियान के चलते अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है , वही कर्फ्यू के चलते शराब तस्करों की पौ बारह हो गई है। तस्करों ने कारोबार का नया फार्मूला इज़ाद कर लिया है ,घर बैठे मदिरा खरीदने का चलन आजकल फलफूल रहा है , आजकल शहर में अवैध नशे के कारोबारियों द्वारा फ़ोन पर डिमांड पूरी करते हुए ऊँचे दामों में शराब बेचना शुरू कर दिया है।एक सप्ताह के कर्फ्यू की वजह से शराब की दुकानों को भी प्रशासन ने बंद करवा दिया है। इसका आदेश होते ही शराब की तस्करी से जुड़े लोंगो ने जमकर स्टॉक कर लिया है। ये तस्कर भी अब हाईटेक हो गए हैं। एक स्थान पर खड़े होकर तस्कर फ़ोन पर शराब की डिमांड ले रहे हैं। इसके बाद स्कूटी से तस्करों के गुर्गे व्यक्ति की बताई जगह पर शराब पहुंचा रहे है। पव्वे से लेकर बोतल तक सभी ब्रांड इनके पास उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी ने किया रुद्रपुर के युवक की हत्या का खुलासा

जिले में वायरस का कहर को बढ़ता देख प्रशासन ने हल्द्वानी समेत लालकुआं और रामनगर में सात दिन का कर्फ्यू लगा दिया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को ही कर्फ्यू से छूट दी गई है। ऐसे में अस्पताल, मेडिकल स्टोर को छोड़कर और कुछ अति आवश्यकीय सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के कारोबार बंद हैं। वहीं इस कर्फ्यू से शराब तस्करों की पौ बारह हो गई है। तस्करों ने फ़ोन पर डिमांड लेकर ऊँचे दामों में शराब बेचना शुरू कर दिया है।एक सप्ताह के कर्फ्यू की वजह से शराब की दुकानों को भी प्रशासन ने बंद करवा दिया है। इसका आदेश होते ही शराब की तस्करी से जुड़े लोंगो ने जमकर स्टॉक कर लिया है। ये तस्कर भी अब हाईटेक हो गए हैं। एक स्थान पर खड़े होकर तस्कर फ़ोन पर शराब की डिमांड ले रहे हैं। इसके बाद स्कूटी से तस्करों के गुर्गे व्यक्ति की बताई जगह पर शराब पहुंचा रहे है। पव्वे से लेकर बोतल तक सभी ब्रांड इनके पास उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्मैक तस्करों पर पुलिस का शिकंजा लाखों की स्मैक के साथ तस्‍कर को दबोचा

वहीं कोरोना कर्फ्यू में शराब की सुविधा देने के लिए तस्कर सभी ब्रांडों की कीमत के डेढ़ से दो गुना तक दाम ले रहे हैं। हाल ही के दिनों में शराब तस्करों की धरपकड़ के बाद इनके होम डिलीवरी करने का खुलासा खुद पुलिस ने किया है। वहीं शराब की लगातार तस्करी बढ़ने के बाद भी आबकारी महकमा नहीं जागा है। जहां पुलिस रोजाना तस्करों की धरपकड़ कर रही है, वहीं आबकारी महकमे के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि शहर से लेकर गांव तक तस्करों का जाल फैल चुका हैसूत्रों के मुताबिक शराब तस्करों के संपर्क पुलिस और आबकारी महकमे में काफी हैं। अगर पुलिस या आबकारी के अफसरों को तस्करों के अवैध रूप से शराब बेचने का पता लगता है तो छापामारी से पहले ही तस्करों तक इसकी सूचना पहुँच जाती है। जिस कारण छापामारी में अफसरों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। ऐसे में इन तस्करों को पकड़ना एक बड़ा सिरदर्द बन चुका है

यह भी पढ़ें 👉  शातिर चोरों के हौसलों को किया पस्त चोरी किए गए संपूर्ण माल को शतप्रतिशत बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल