

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | दलजीत सिंह दल्ली के द्वारा हमको बताया गया कि विधुत विभाग की एक और लापरवाही आई सामने सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं के द्वारा हल्द्वानी नगर निगम का एक पार्क गोद लिया गया है ,वही पार्क के पास हाईटेंशन का एक तार टूट कर पार्क के नज़दीक गिरा है , जिसकी सूचना दल्ली के द्वारा अधिशिषी अभिंयनता व एसडीओ को फोन द्वारा 1152021 दे निवेदन किया गया अधिकारियों द्वारा उसे चार दिन तक ठीक करने का आश्वसन मुझे 1552021 को दिया गया लेकिन विभाग द्वारा आज तक कार्यवाही नहीं की गई 23 5 21 दिन रविवार तक उक्त तार पाक की ग्रिल से लिपटा हुआ है




खबर को हालात- ए- शहर ने चलाते हुए संबन्धित अधिकारियों तक खबर को पहुंचाया गया , अधिकारियों के द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए तत्काल हाईटेंशन लाइन के टूटे हुए तार को ठीक करवाया , वही इसकी सूचना व्यापारी ने हमको फोन पर दी तथा प्रदेश उपाध्याक्ष दलजीत सिंह दल्ली देवभूमि व्यापार मंडल ने विधुत विभाग एव हालात-ए-शहर का आभार व्यक्त किया


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595