हीरा नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर पर देर रात धमाका मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – हालात-ए-शहर

हल्द्वानी। जानकारी के मुताबिक़ मध्य रात्रि हीरानगर में भारतीय जनता पाटीॅ के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के स्थित आवास में अचानक एक बड़ा धमाका होता है, जिसमें उनके घर के अंदर सभी दरवाजे, अलमारियां और कई सारे अन्य चीजें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रात बारह बजे के आसपास की है। इस घटना में परिवार के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।

इस धमाके के बाद घर के अंदर के पूरे दरवाज़े समेत सभी सामान खराब हो गया। घर के कई दरवाजे, अलमारियों के साथ ही कई सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जिला अध्यक्ष द्वारा पूरे घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल खुद देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  ज्ञान का सम्बर्धन करती है मथुरा लीला। श्रद्धेय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्णकथा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि घर के अंदर धमाका किन कारणों से हुआ इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन यह पूरा धमाका रहस्मयी है। फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम मौके पर जांच करने में जुटी है, वह घटना से जुड़े कुछ इनपुट्स इकट्ठा कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्मी की टीम भी जांच करने आएगी, जिसके आधार पर ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  समिति के कारनामों से शानिबाज़ार में छोटे व्यापारी पर तहबाजारी में भारी बृद्धि की मार-व्यापारी…देखे VIDEO

वहीं एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि पुलिस की फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम ने घर के अंदर सभी जगहों से सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं, जिसकी जांच एक्सपर्ट से कराई जाएगी, उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल धमाका किस तरह से हुआ इसके तमाम कारण हो सकते हैं जिससे पुलिस इंकार नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  थाली बजा सरकार से हिट एंड रन कानून का विरोध

स्थानीय लोगो के समेत जानकर लोगो की माने तो प्रथमदृष्टया आकाशीय बिजली गिरना प्रतीत होता है। आकाशीय बिजली का रौद्र रूप देखने को मिला है, जिससे घर के अंदर बेहद नुकसान हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास में मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सीओ शांतनु पाराशर समेत प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल पहुंच गया था।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...