नशे के इंजेक्शन को सप्लाई करने वाली बडी मछली 50 अदद् नशीले इंजेक्शनों के साथ बनभूलपुरा पुलिस के कब्जे नशे के कारोबारियों को पनाह देने वाले 02 अभियुक्त भी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से लगातार चलाये जा रहें नशे के विरूद्व अभियान को सफल एवं साकार बनाये जाने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी कराने वालों व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल व निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गश्त के दौरान दिनाँक-22.04.2022 को अभियुक्त लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मौ0 चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को 50 अदद नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया व नशे के कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले 02 अन्य अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाँऊ की स्वास्थ्य सेवाएं पटरी से उतर चुकी है- पाठक

पुलिस कार्यवाही:-
दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़ मय पुलिस कर्मीयो द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मौ0 चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 32 वर्ष को 50 अदद नशीले इंजेक्शन क्रमशः 25 अदद इंजेक्शन कम्पनी BUPINE (buprenorphine Injection IP 02 ml) व 25 अदद इंजेक्शन Avil ((Pheniramine Maleate Injection Ip 10 ml) व Dispo van 2 m सिरिन्ज 5 अदद के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 एफआईआर नंबर- 123/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त लईक उर्फ हलुवा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त बरामदा नशीले इंजेक्शन बन्टी नामक युवक जो मुरादाबाद में डबल फाटक के पास रहता है के पास से लाया है तथा पूर्व में अभियुक्त लईक द्वारा 400 अदद नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई की गयी थी जिसमें 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

यह भी पढ़ें 👉  एमबीपीजी कॉलेज में भिड़े दो गुट, तमंचे से फायरिंग और तलवार से किए वार

आपराधिक इतिहास:-

अभियुक्त लईक उर्फ हलुवा पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है जिस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या- 07/2020 धारा -8/21 एन0डी0पी0एस एक्ट के अन्तर्गत थाना बनभूलपुरा में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

2- उ0नि0 मनोज कुमार मय पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबार करने वालों को संरक्षण देने वाले अभियुक्तगण क्रमशः 1- -फरीद अहमद उर्फ आशू पुत्र स्वं0 सगीर अहमद उर्फ लक्की टेलर निवासी इन्द्रानगर ठोकर बड़ी रोड प्रथम गली वार्ड न0-33 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र -28 बर्ष सम्बन्धित मु0 398/21 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट में धारा -29 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त शाहनावाज अंसारी उर्फ आनू पुत्र स्वं0 समीम अंसारी निवासी वार्ड न0-31 मलिक का बगीचा पानी की टंकी वाली गली थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 बर्ष को अन्तर्गत धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुद्दा विहीन कांग्रेस युवाओं के कंधे पर सीबीआई की बंदूक रखकर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहती है-धामी>>VIDEO

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1- लईक अहमद उर्फ हलुवा पुत्र मौ0 रफीक अहमद निवासी अफसार के मकान मे किराये पर मौ0 चौक मौहम्मदी मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्रकृ32 वर्ष सम्बन्धित मु0 एफआईआर दृ123/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
2- फरीद अहमद उर्फ आशू पुत्र स्वं0 सगीर अहमद उर्फ लक्की टेलर निवासी इन्द्रानगर ठोकर बड़ी रोड प्रथम गली वार्ड न0-33 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र -28 बर्ष सम्बन्धित मु0 398/21 धारा-29 एनडीपीएस एक्ट व
3- अभियुक्त शाहनावाज अंसारी उर्फ आनू पुत्र स्वं0 समीम अंसारी निवासी वार्ड न0-31 मलिक का बगीचा पानी की टंकी वाली गली थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 बर्ष
पुलिस टीम:-1-नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष) -म 2-उ0नि0 संजीत कुमार- 3-उ0नि0 मनोज कुमार -4-का0 भूपेन्द्र जयेष्ठा -5-का0 मुन्ना सिंह-6- का0 रिजवान अली
7-का0 दिलशाद अहमद

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...