मंदिर से चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को चोरी का सम्पूर्ण माल भी किया बरामद

मंदिर से चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को चोरी का सम्पूर्ण माल भी किया बरामद
ख़बर शेयर करें -

1.अभियुक्त विपरौ गोलदार पुत्र गिरीश गोलदार निवासी मंदिर वाली गली शक्ति फार्म 5 क्वार्टर थाना सितारगंज उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

  1. अभियुक्त गिरीश आर्या पुत्र कृष्ण राम निवासी हनुमानगढ़ी थाना चोरगलिया नैनीताल उम्र 23
    दो बड़ी व 33 छोटी बड़ी पीतल की घंटियों,
    01 पीतल का कलश,
    01 पीतल का छह मुहा आरती का दीया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK06BC2050 बरामद।

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | दिनांक 23.11. 2022 को शिकायत कर्ता गणेश दत्त पुजारी शिव मंदिर थाना चोरगलिया पहुँचकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर में घुसकर ताला तोड़कर दो बड़ी व 25-30 छोटी बड़ी पीतल की घंटियां तथा 01 पीतल का कलश तथा 01 पीतल का आरती का दिया चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई प्रार्थना पत्र वादी के आधार पर थाना चोरगलिया में पर मुकदमा एफ0आई0आर0 नंबर- 83/22 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि जगबीर सिंह के सुपुर्द की गई‌। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा मंदिर में हुई चोरी का तत्काल खुलासा करने एवं संपूर्ण माल बरामद करने हेतु अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री जगबीर सिंह प्रभारी थाना चोरगलिया के द्वारा तत्काल टीम गठित की गई विवेचक उ0नि जगबीर सिंह द्वारा मय पुलिस टीम के तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलन किया गया तथा मुखबिर मामूर किए गए तथा तलाश माल मुलजिम करते हुए मुखबिर की सूचना पर 1.अभियुक्त विपरौ गोलदार पुत्र गिरीश गोलदार निवासी मंदिर वाली गली शक्ति फार्म 5 क्वार्टर थाना सितारगंज उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष 2. अभियुक्त गिरीश आर्या पुत्र कृष्ण राम निवासी हनुमानगढ़ी थाना चोरगलिया नैनीताल उम्र 23 वर्ष को मंदिर से चुराए गए दो बड़ी व 33 छोटी बड़ी पीतल की घंटियों,01 पीतल का कलश, 01 पीतल का छह मुहा आरती का दिया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK06BC2050 बरामद करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर शत प्रतिशत बरामदगी के सहित अंतर्गत धारा 380/411 ipc गिरफ्तार किया गया।
मंदिर से चुराए गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी कर चोरी की घटना का तत्काल खुलासा करने पर अनावरण से ग्राम प्रधान तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम द्वारा अतिशीघ्र कार्यवाही करने पर प्रशंसा की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त गण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है‌

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार संवेदनहीन मूक दर्शक बन देख रही तमाशा – आशा

पुलिस टीम
1- उ0नि जगबीर सिंह
2- कॉन्स्टेबल राजेश कुमार
3- कॉन्स्टेबल धीरज कुमार
4- कॉन्स्टेबल गौर विश्वास थाना चोरगलिया