

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरूद्व अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज मुखानी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के अभियुक्त-गण (१) निवासी जज-फार्म थाना मुखानी हल्द्वानी व (२) निवासी डहरिया थाना हल्द्वानी के कब्जे से 03ः60 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उनके जुर्म धारा से अवगत कराते पीलीकोठी श्यामा गार्डन से गिरफ्तार किया गया





दोनों व्यक्तियों के विरूद्व थाना मुखानी में मुकदमा अपराध सख्यां-136/21 धारा-8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व मुकदमा अपराध सख्यां-136/21 धारा-8/21/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनो व्यक्तियो के द्वारा पूछताछ में बताया कि अवैध स्मैक कुछ दिन पहले पीलीकोठी निवासी पप्पू हड्डी उर्फ पृथ्वी राज सिंह से लाया हैं । सह-अभियुक्त को धारा 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।
2- दिनांक 07-02-21 को थाना मुखानी में पंजीकृत अभियोग 46/21 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में धारा 29 एन0डी0पी0एस0 में वांछित चल रहे अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र रंजित सिंह निवासी ग्राम अधौरा तहसील खंस्यू नैनीताल को ेप धरम सिंह द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ,01- उ०नि० निर्मल लटवाल ,03- उ०नि० त्रिभुवन जोशी ,02- नरेन्द्र राणा ,04- राजेश कुमार ,05- रमेश काण्डपाल मौजूद रहे


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595