ऑपरेशन चक्रब्यूह के तहत थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा 03 वारन्टियों को किया गिरफ्तार

ऑपरेशन चक्रब्यूह के तहत थाना काठगोदाम पुलिस द्वारा 03 वारन्टियों को किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

जी हाँ,सफलता की सीढ़ियाँ कोई भी चढ़ सकता हैं ।होना चाहिए दूर दृष्टि और जज़्बा।आगे बढ़ने में बहुत लोग सक्षम होते हैं,यह नहीं कि कोई अंबानी या सिर्फ़ “कोई खास व्यक्ति ही कर सकता हैं” यह कहना हैं जी वी परिवार के प्रबंध निर्देशक और इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादो के अग्रणी व्यवसायी विम्मल सेठी

1- शाकिर उर्फ पम्मी पुत्र साबिर खान निवासी इन्द्रानगर वार्ड न0 31 निकट मोहम्मदी मस्जिद बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल सम्बन्धित केश क्राईम
न0 2893/21 मुकदमा एफआईआर न0 36/21 धारा 60 आबकारी
2- आकाश कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी राजपुरा वार्ड न0 2 आर्मी गेट हल्द्वानी नैनीताल सम्बन्धित केश क्राईम न0 3201/21 मुकदमा एफआईआर
न0 124/21 धारा 380/411 आईपीसी
महिला अभियुक्ता चमन सैफी पत्नी इशरार सैफी निवासी शीशमहल काठगोदाम हल्द्वानी जिला नैनीताल सम्बन्धित फो0वा0स0 5255/17 धारा 138 एनआईएक्ट

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रब्यूह अभियान के तहत क्रम में हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु संभावित ठिकानों में ताबङ तोङ दविश देकर गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया गया।
वारन्टियों के धर पकङ का अभियान लागातार जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी परिसर से चोरी का प्रयास करते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस टीम -उ0नि0 मनोज कुमार ( चौकी प्रभारी खेङा ) – उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह (थाना काठगोदाम ) -कानि0 उमेश प्रशाद (थाना काठगोदाम )
कानि0 योगेश कुमार (थाना काठगोदाम )