03 वारंटियो को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

03 वारंटियो को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ख़बर शेयर करें -

फौजवाद सं0 – 1245/20 एफआईआर न0 423/19 धारा 323/420/504/506 भादवि से संबंधित अभियुक्त प्रशान्त श्रोत्रिया पुत्र उद्य कुमार श्रोत्रिया निवासी स्वामी विहार चौधरी कालोनी आम का बगीचा C/O अनिल कुमार गुप्ता बनभूलपुरा नैनीताल ।
फौजवाद सं0 – 3570/19 धारा 379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त चेतन पुत्र नर सिहं बिष्ट निवासी कालीपुर टीपीनगर हल्द्वानी ।
सूरज पुत्र भूपाल सिहं निवासी हरिपुर लालमणि, नवाड़ हल्द्वानी परगना हल्द्वानी को फौजवाद सं0 – 3570/19 धारा 379/411 भादवि,
थाना हल्द्वानी पर पंजीकृत एफआईआर न0 18/23 धारा 363/376(2) IPC व 5 J II,L/6 पोक्सो अधि0 से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए -शहर ” हल्द्वानी | अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आदेश के क्रम में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, के नेतृत्व में थाने की गठित अलग-अलग पुलिस टीम के द्वारा निम्न वारंटी अभियुक्तों को दिनांक 19-01-2023 को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  20 पेटी अवैध शराब का एंबुलेंस में एस्ट्रेचर पुलिस रह गई दंग

पुलिस टीम -1- उ0नि0 पंकज जोशी -चौकी प्रभारी टीपीनगर – 2- उ0नि0 गुलाब सिंह – चौकी प्रभारी मण्डी – 3- उ0नि0 नीतू सिहं – चौकी भोटिया पडाव
4- कानि0 तारा सिंह – हल्द्वानी -5- कानि0 पवन कम्बोज – हल्द्वानी

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...