हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | जनपद नैनीताल स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी/ क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी महोदय के मार्गदर्शन में अवैध नशे की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
आज दिनांक 14अगस्त, 2021 को मुखानी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दोरान लालडाट रोड़ से अभियुक्त दीवान चन्द्र पुत्र कुंवर राम निवासी जोशा-गाधीनगर थाना मुनस्यारी, पिथौरागढ़ के कब्जे से 1.150 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई तथा अभियुक्त उपरोक्त को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए अभियोग Fir no.-218/21 धारा-8/20/29 NDPS Act पंजीकृत किया गया.
अभियुक्त ने पुछताछ पर बताया कि अवैध स्मैक पिथौरागढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह व उत्तम सिंह से लाया हैं, सह-अभियुक्त को धारा 29 NDPS act में वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है ।
पुलिस टीम में -01- उ०नि० महेश जोशी-02- का० कुन्दन कठैत SOG -03- कां० विरेन्द्र चोहान SOG -04- का० त्रिलोक रोतेला SOG आदि मौजूद थे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595