कार्रवाई के तहत 100 के करीब दुकानें हटाई जायेगी।
एसपी ने बताया की यह प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही है,
इससे पहले देहरादून में इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया
विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापर मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, समाजसेवी संजय ठुकराल समेत कई लोगों को किया नजरंबंद
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \ रुद्रपुर उधम सिंह नगर रोडवेज के सामने दुकाने ना हटाने को लेकर व्यापारी 4 दिन से आंदोलित थे यहां तक कि खून से भी उन्होंने चिट्ठी प्रशासन को लिखी थी खून की लिखी हुई चिट्ठी उनके काम नहीं आई आज भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के बीच में आज प्रशासन ने नैनीताल हाईवे को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही शुरू कर दी। मौके पर दस जेसीबी को अतिक्रमण हटा रही । इधर विरोध करने वाले से निपटने के लिए भारी फोर्स तैनात किया है। पिछले चार दिन से विरोध कर अधिकांश लोग प्रशासन की सख्ती के बाद संलेंडर हो गए हैं। पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापर मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, समाजसेवी संजय ठुकराल समेत कई लोगों को नजरंबंद दिया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot_20230317_095143.jpg)
भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन द्वारा व्यापारियों की दुकानों को तोड़े जाने के मामले में नजरबंद किए गए रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापारी नेता संजय जुनेजा कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा सहित कई नेताओं को सुबह से ही उनके घर में ही भारी पुलिस बल तैनात करते हुए नजरबंद कर दिया गया था लेकिन अतिक्रमण तोड़े जाने की भनक जब तक नेताओ को लगी तो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा और व्यापारी नेता संजय जुनेजा ने घर से निकलकर प्रशासन का विरोध करने जा रहे नेताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया है वही लगातार दो जेसीबी की मदद से व्यापारियों की दुकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई लगातार जारी है पूरे मामले पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित कई अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है । समाचार लिखे जाने तक ताबड़तोड़ दुकान हटाई जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595