HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी,,,,,,,एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने स्टेडियम के सभागार में “अपराध समीक्षा बैठक” बुलाई, जिसमें मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर जोर दिया गया। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को “नशा मुक्त देवभूमि मिशन-2025” के अनुरूप सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए,,,,,,,,,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.14_ac6ab757.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.13_6d624f8b.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.13_272e9c52.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.14_6e08efba.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.49_f55b22d7.jpg)
पुरुस्कृत एवं लाइन हाजिर की कार्यवाही SSP ने कहा कि जो पुलिसकर्मी NDPS अधिनियम और नशे की तस्करी के खिलाफ अच्छी कार्यवाही करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। परन्तु लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी अच्छा कार्य करने वाले 04 अधिकारियों को SSI दीपक बिष्ट लालकुंआ, SSI मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, SI गगनदीप थाना भीमताल, SI मनोज कुमार चौकी इंचार्ज खेड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.15_c65cdb03.jpg)
मादक पदार्थों के व्यापार से निपटने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एसएसपी मीना ने अधिकारियों से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने का आग्रह किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि कार्रवाई केवल आंकड़ों तक सीमित न हो, बल्कि पूरे अभियान को खत्म करने का लक्ष्य हो। उन्होंने अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए एनडीपीएस और आबकारी अधिनियमों के तहत सख्त प्रवर्तन की आवश्यकता पर भी जोर दिया चल रहे प्रयासों के तहत, SSP मीणा ने एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को अपने अभियान को तेज करने और नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल व्यक्तियों को पकड़ने का निर्देश दिया। नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा की गई, जबकि अपने कर्तव्यों की उपेक्षा करने वालों पर कार्रवाई की गई। निर्णायक कदम उठाते हुए, एसएसआई दीपक बिष्ट (लालकुआं), एसएसआई मनोज नयाल (कोतवाली रामनगर), एसआई गगनदीप (भीमताल) और एसआई मनोज कुमार (खेड़ा) सहित 04 अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-28-at-06.25.12_785a77c6.jpg)
वहीं 08 उ0नि0 एवम 02 का0 को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उ0नि0 बबीता थाना हल्द्वानी, उ0नि0 श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टी०पी०नगर, थाना हल्द्वानी उ0नि0 भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी थाना हल्द्वानी उ0नि0 देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव उ0नि0 रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी ANTF के का0 अरविंद कार्की तथा का0 नवीन कुमार को फटकार लगाते हुए लाईन हाजिर किया गया है।
मादक पदार्थों की तस्करी, लापरवाही और बढ़ते अपराध से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के कारण पुलिस अधिकारी जांच के दायरे में हैं,,,,,,
मीणा ने नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
मासिक अपराध गोष्ठी में समीक्षा की गई “ड्रग–फ्री देवभूमि मिशन-2025* को सफल बनाने की दिशा में सभी थाना/चौकी व एसओजी प्रभारी को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं,,,,,,,नशे के तस्करों की तोड़ें चैन सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि नशे के तस्करों की तस्करी चैन को तोड़ें और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश करें। कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।
सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाएं ANTF की सक्रियता बढ़ाएं ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ें
इसके अलावा, थाना स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को मजबूत किया जाना है, जिसमें लंबित जांचों को समय पर निपटाने के लिए सर्किल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिसिंग में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने सुधार के लिए 15 दिन की समयसीमा दी। बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595