1010 रुपये के साथ अवैध सट्टे का कारोबारी गिरफ्तार

1010 रुपये के साथ अवैध सट्टे का कारोबारी गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | एस एस पी महोदय नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात,अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के निर्देशन में आज प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनभूलपुरा के द्वारा मुखबिर की सूचना पर

यह भी पढ़ें 👉  सावधान सोशल मिडिया में फ्रैंडशिप कर न हो जाये ब्लैकमेलिंग के शिकार

गोपाल मन्दिर के सामने वाली गली, नई बस्ती बनभूलपुरा से अभियुक्त निवासी गोपाल मंन्दिर नई बस्ती थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष के कब्जे से सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता व नगदी-1010 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त पूर्व में भी अवैध सट्टे के कारोबार में थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है। 1-FIRNO-432/21 U/S 13G, ACT 2- FIRNO-01/13 U/S 13G, ACT 3- FIRNO-444/13 U/S 13G, ACT 4- FIRNO-600/13 U/S 13G, ACT 5- FIRNO-248/14 U/S 13G, ACT 6- FIRNO-490/14 U/S 13G, ACT 7- FIRNO-43/16 U/S 13G, ACT 8- FIRNO-89/16 U/S 13G, ACT 9- FIRNO-37/18 U/S 13G, ACT
10- FIRNO-229/2020 U/S 13G, ACT 11- FIRNO-98/2021 U/S 13G, ACT 12- FIRNO-106/2021 U/S 13G, ACT
13- FIRNO-127/2021 U/S 13G, ACT अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी कांग्रेस गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने किया मुख्यमंत्री का विरोध

पुलिस टीम:-
SO प्रमोद पाठक (थाना बनभूलपुरा)
कानि0 भूपेन्द्र सिंह (थाना बनभूलपुरा)
कानि0 इमदाद हुसैन (थाना बनभूलपुरा) विवेचक:-उ0नि0 बलवन्त सिंह कम्बोज