
NEWS हालात-ए-शहर (अतुल अग्रवाल ) गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगातार लग रही आग से उठ रहे ज़हरीले धुंय को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव महाप्रमुख शोएब अहमद के द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर निगम के द्वारा एकत्र कूड़ा नहीं डालने दिया गया





वही शोएब अहमद का कहना है कि पिछले 12 वर्षो से वर्तमान निवर्तमान सरकारें जनता के साथ छलावे की राजनीति करती आ रही है
इसी ट्रंचिंग ग्राउण्ड को लेकर पार्टियों एवम संघर्ष समितियों के लीडरों द्वारा धरने प्रदर्शन , आमरण अनशन किये गए थे नतीजा शून्य रहा , शोएब ने कहा केवल चुनावो में नज़र आते हैं , चार साल आठ महीने दिखाई नही देते
केवल चुनावो के समय इनको रेलवे , मालिकाना हक , मलिन बस्ती , ट्रंचिंग ग्राउण्ड नज़र आते हैं , बाकी समय ये लोग जनता को ट्रंचिंग ग्राउण्ड से निकलने वाले ज़हरीले धुंय से मरने को छोड़ जाते हैं

वही शोएब ने कहा कि चुनाव आते ही कभी रेलवे खम्बे गाढती है , कभी नोटिस चस्पा करती है , जो गरीब मजबूर दिन भर दिहाड़ी कर अपने परिवार की रोटी का इंतज़ाम करता है रेलवे पर राजनीति करने वाले उस गरीब की रातों की नींद उड़ा देते हैं , वह गरीब इसी डर के साये में जीता है , कही उसका आशियाना टूट न जाये , आखिर कब तक झूंठे आश्वासनों की राजनीति से हज़ारो परिवारों को डरा कर राजनीति का खेल चलता रहेगा , कब तक गरीब मालिकाना हक , मलिन बस्ती , ट्रंचिंग ग्राउण्ड रेलवे के झूंठे अश्वशनो के सहारे डरा सहमा रहेगा


वही शोएब अहमद का कहना है जनता सब समझती है , 2022 के चुनावों में अब झूंठे अश्वशनो में नही आने वही वर्षों से यहां की जनता इस जहरीले धुएं से अपनी जाने गवाती आ रही है अधिकारी बैठे हैं मौन शोएब का कहना है जब तक अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं तब तक हमारे द्वारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा नहीं डालने दिया जाएगा वही टचिंग ग्राउंड के सामने टेंट लगाकर महिलाएं बुजुर्ग बच्चे एवं श्री अहमद के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा हम यहां से नहीं हटेंगे चाहे इसके लिए हम पर केस लगाए जाएं या मुकदमे लगाए जाएं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595