12-04-2025 से 14-04-2025 तक हल्द्वानी शहर का यातायात एवं डायवर्जन प्लान

12-04-2025 से 14-04-2025 तक हल्द्वानी शहर का यातायात एवं डायवर्जन प्लान
ख़बर शेयर करें -

HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी / नैनीताल – पयर्टक सीज़न और साप्ताहिक अवकाश एवं हनुमान जयंती, भीमराव अंबेडकर जयंती, लम्बे वीकेण्ड पड़ने के कारण पर्यटकों का काफी संख्या में आमद शुरु हो गयी है,,,

समस्त पर्यटकों /आमजनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भवाली, कैंची धाम, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा व रानीखेत की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

जिसके मद्देनज़र हल्द्वानी, कैंचीधाम, नैनीताल का ट्रैफिक प्लान जारी किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि असुविधा से बचने हेतु जारी किये गये ट्रैफिक प्लान के अनुसार अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनायें,,,

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️रूद्रपुर की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड) से एन एच 109 (नया हाईवे) होते हुए पंतनगरएलालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगें व जो वाहन हल्द्वानी शहर की ओर आ जाते है वे गन्ना सेंटर से डायवर्ट होकर तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस के पुनीत अवसर पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली

◼️रामनगर, बाजपुर, कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से मंगोली, रूसी-1 कालाढूंगी रोड से रूसी-2 हल्द्वानी रोड नम्बर-1 बैण्ड ज्योलिकोट से मस्जिद तिराहा भवाली होते हुएअपने गन्तव्य को जायेंगे।

◼️इस अवधि के दौरान दिनांक 12-04-2025 से 14-04-2025 तक यात्रा रोड में यातायात का दबाव होने पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को जनपद सीमा पर रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रवि जोशी की रैली में मेयर के शक्ति प्रदर्शन को पीछे छोड़ा,,,,,,VIDEO

आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों (जैसे दूध, ईंधन, गैस) का आवागमन भी 14:00 बजे से 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

◼️काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय 15.00 बजे बाद कैंची धाम की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैंड ज्योलिकोट से रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे व तल्लीताल की ओर से आने वाले वाहन रूसी-2 हल्द्वानी रोड से रूसी-1 कालाढूंगी रोड, मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें तथा टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आयेंगे।

नगर नैनीताल एवं कैंचीधाम के लिए ट्रैफिक प्लान

यह भी पढ़ें 👉  चौथा राउंड_गजराज हावी भाजपा प्रत्याशी गजराज ने 6070 वोटों की बढ़त

◼️नगर नैनीताल के अन्दर पार्किंग स्थल भर जाने पर कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढुंगी रोड़ में रोक कर पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा।

◼️हल्द्वानी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-2 हल्द्वानी रोड़ में पार्क कराया जायेगा एवं वहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जायेगा।

◼️नैनीताल एवं नम्बर-1 बैण्ड ज्योलिकोट की ओर से आने वाले एवं भवाली, कैंचीधाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को रातीघाट मार्ग सैनेटोरियम भवाली पर पार्क कराया जायेगा व भवाली सैनेटोरियम से शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम भेजा जायेगा।

◼️हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल से संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम, भवाली भेजा जायेगा।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

आतंकी हमले का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा की मांग की,,,,,,,

आतंकी हमले का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा की मांग की,,,,,,,

HSN अतुल अग्रवालहल्द्वानी साभार सीएन दिल्ली से सीएन, दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट...