बिना नंबर आल्टो कार में 125 लीटर अवैध कच्ची शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिना नंबर आल्टो कार में 125 लीटर अवैध कच्ची शराब पुलिस ने किया गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के उत्पादन/तस्करी के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देशन में जनपद के समस्त नाको/बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान जारी है।
➡️ इसी क्रम में आज दिनांक 18/01/2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के दिशा निर्देशन एवं एस.एस.आई. लालकुआं बलवंत कंबोज के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक बिना नंबर की आल्टो को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग की गई तो उसके अंदर 03 गैलन में रखें लगभग 125 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कार चालक विकास मंडल निवासी वार्ड नंबर 4 लालकुआं को शराब तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध कोतवाली लालकुआं में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अजय भट्ट ने हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी

पुलिस टीम में
1 एस.आई. दीपक बिष्ट
2 कॉन्स्टेबल सुखपाल सिंह