मैक्स में 13 सवारी 6 लोगों ने जान गवा दी ज़िम्मेदार ?

मैक्स में 13 सवारी 6 लोगों ने जान गवा दी ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी |

मृतकों के नाम> 1 उमेश परगाई उम्र42 वर्ष पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट>2 महेश परगाई उम्र 36 वर्ष पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट>3 पार्वती देवी उम्र 33 वर्ष पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट> 4 कविता उम्र 13 वर्ष निवासी भद्रकोट > 5 भुवन भट्ट उम्र 30 वर्ष निवासी पुटपुंडी खन्स्यू>6 ममता भट्ट उम्र 13 वर्ष निवासी पुटपुंडी , मृतकों के पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है

07 लोग घायल > 1- पंकज परगाई 14 वर्ष पुत्र महेश परगाई > 2- मनोज परगाई 10 वर्ष पुत्र महेश परगाई> 3- लक्की परगाई 07 वर्ष पुत्र महेश परगाई>
4- कमला देवी 50 वर्ष>5- खष्टी दत्त 53 वर्ष पुत्र केशव दत्त>6- किशन चंद 75 वर्ष पुत्र खीमानंद>7- ललित मोहन 40 वर्ष>वाहन में बच्चों सहित 13 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  कृषि विश्विद्यालय पंतनगर के एन ब्लाक में गन्ने के खेत में 12 फीट लंबा अजगर

पहाड़ो में वाहन दुर्घटना के बढ़ते आंकड़े नहीं थम रहे ज़िले में हादसे वही बात की जाये तो शाशन प्रशाशन \ परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियो के द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जैसे वाहनों में क्षमता से अधिक सवारिया – ड्राइविंग करते वक़्त मोबाइल पर बाते करना – अधिक तेज़ गति से वाहन दौड़ाना – यातायात नियमो का पालन न करने वालो सख्त कार्यवाहियां भी की जाती है > इसके बाबजूद भी आये दिन पहाड़ो से वाहन दुर्घटना के समाचार मिल रहे है आखिर कब रुकेंगे ऐसे हादसे ये एक अहम् सवाल है > यदि बात की जाये तो हल्द्वानी से ओखलकांडा जा रही मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है 7 अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने घायलों का हाल जाना और डॉक्टर से घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए – हादसे में मरने वालो में भद्रकोट के रहने वाले 36 वर्षीय महेश चंद्र परगाई, उनकी 33 वर्षीय पत्नी पार्वती और उनकी 13 वर्षीय बेटी कविता भी शामिल है, इसके अलावा चालक पुटपुड़ी निवासी 30 वर्षीय भुवन चंद्र, 19वर्षीय ममता भट्ट, भद्रकोट के निवासी 38 वर्षीय उमेश परगाई शामिल है।

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...