संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी लाइन नंबर 12 वार्ड नंबर 22 में निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया | वार्ड 22 से पार्षद प्रत्याशी हाजी मो0 राशिद के द्वारा बताया गया है कि दिनांक 29 एवं 30 नवंबर को आयुष्मान कार्ड शिविर में लगभग 155 लोगों के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाकर हुए लाभावन्तित वही उनके द्वारा बताया गया कि
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/11/DSC_0205-3.jpg)
सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड सुविधा उपलब्ध करवा रही है अक्सर देखा जाता है कि महंगा इलाज होने की वजह से गरीब व्यक्ति बेहतर इलाज से वंचित रह जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे जनता अपना बेहतर इलाज करवा सकें हांजी मो0 राशिद के द्वारा बताया गया कि सरकारी लाभकारी योजनाएं देने के लिए समय-समय पर ऐसे निशुल्क शिविरों का आयोजन उनके द्वारा किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें आज शिविर में देखा गया कि वृद्ध महिलाएं काफी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595