Ad

1:57 बजे 6.3 तीव्रता वाले भूकम्प के झटके केंद्र बिंदु नेपाल, मणिपुर डोली धरती, गहरी नींद से उठे लोग

1:57 बजे 6.3 तीव्रता वाले भूकम्प के झटके केंद्र बिंदु नेपाल, मणिपुर डोली धरती, गहरी नींद से उठे लोग
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | 9 नवंबर सुबह करीब 1.57 बजे नेपाल, मणिपुर में

6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में मंगलवार की रात 1:58 पर बेहद जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए, झटके इतने तगड़े थे कि लोग नींद में होने के बावजूद घर से बाहर निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्रोच्चार के बीच हुई रामलीला ध्वज स्थापना

ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी मच गई हल्द्वानी शहर में लोग तत्काल घरों से बाहर सड़कों पर दिखाई दिए 1:58 पर लगभग 5 सेकंड तक बड़ी ही तेजी के साथ यह झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि इस भूकंप के झटकों से कितना जान माल का नुकसान हुआ है और इसका केंद्र कहां था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...