फर्स्ट फेस – लामाचौड़ से गन्ना सेंटर तक
सेकंड फेस – रामपुर रोड गन्ना सेंटर से मोटाहल्दू तक
थर्ड फेस – मोटाहल्दू से गौला बायपास होते हुए नरीमन चौराहे तक
फोर्थ फेस में – काठगोदाम हनुमान मंदिर से लामाचौड़
12 करोड़ की लागत से चौपला से कटघरिया तक सड़क का निर्माण होगा, रिंग रोड की ज़द में 14 हजार वृक्ष आ रहे है।
रिंग रोड के एरिया का दोबारा से किया जाएगा सर्वेक्षण,4 फेस में बनने वाली रिंग रोड
45 की जगह 30 मीटर की चौड़ाई के आधार पर बनाये जाने पर हो रहा है विचार
HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | हल्द्वानी में रिंग रोड को लेकर प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध के बाद अपनी स्थिति को स्पष्ट किया है
उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता
अशोक कुमार ने बताया कि हल्द्वानी में चार फेज में बनने जा रही है रिंग रोड का सर्वे किया गया जिसमें लोगों से आपत्तियां मांगी गई थी जिसमें 181 आपत्ति दर्ज की गई हैं जिसके बाद लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर 45 मीटर चौड़ाई वाली सड़क अब 30 मीटर की चौड़ाई के आधार पर बनाई जाने के बारे में विचार हो रहा है।
हल्द्वानी से बड़ी ख़बर आ रही है। प्रस्तावित रिंग रोड को लेकर प्रशासन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई । जिसमें एसडीएम परितोष वर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान रिंग रोड को लेकर विस्तृत जानकारी दी है।
हल्द्वानी में रिंग रोड का दोबारा होगा सर्वे जिलाधिकारी के निर्देशों पर पांच अन्य विकल्पों पर विचार हो रहा है । इन सभी विकल्पों का सर्वे अगले दो महीना में पूरा हो जाएगा। इसके बाद शासन स्तर पर रिंग रोड को लेकर कोई फैसला होगा। फिलहाल लोगों को रिंग रोड को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांतियां में नहीं पढ़ना चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595