जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | – नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने दो नशे के व्यापारियों के हवाले से 607 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60लाख रूपयेआंकी जा रही है।
सफलता हासिल करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीसहजार रूपयेका नकद ईनाम देने का ऐलान किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके हवाले से 327 ग्राम और 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकडे गए युवकोे ने अपने नाम साजिद व दिलशाद बता। साजिद 34 साल का है जबकि दिलशाद 20 साल का है। दोनों दोनों युवक बरेली के शीशगढ़ के गढ़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि इस स्मैक को वे स्वयं बनाते है। और नैनीतल जिले में आकर ऊचें दामों पर बेच देते हें। पुलिस ने उनके हवााले से मिली स्कूटी को सीज कर दिया है।
पुलिस की टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने तीस हजार और एसएसपी पंकज भटट ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595