- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | नगर पालिका ऊर्जा निगम की सबसे बड़ी बकायेदार है।अपालिका के 17 स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शनों का बिजली बिल का नियमित भुगतान नहीं किए जाने से बकाया धनराशि इस वित्तीय वर्ष में बढ़कर 2 करोड़ 84 लाख तक पहुंच गई है जिसकी वसूली के लिए ऊर्जा निगम पालिका को कई बार नोटिस भेज चुका है लेकिन बजट के अभाव में पालिका बकाया बिल जमा नहीं करा पाई। लिहाजा पालिका की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। जिससे शहर के मुख्य सड़कों से लेकर वार्डों में दिन ढलते ही अंधेरा छा गया। वहीं पालिका भवन के बिजली कनेक्शन कटने का भी संकट उत्पन्न हो गया था।
ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता आरएस बिष्ट के अनुसार पालिका के 17 कनेक्शनों का प्रतिमाह करीब तीन लाख बिल होता है, लेकिन बजट की कमी के चलते वह इसका नियमित भुगतान नहीं कर पाती। जिसके चलते यह धनराशि बढ़ते-बढ़ते अब दो करोड़ 84 लाख तक पहुंच गई है। बीते साल दिसंबर से ही पालिका को कई बार बकाया बिल भुगतान के लिए नोटिस भेजे गए, लेकिन पालिका ने बिल जमा नहीं कराया। जिस पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जानकारी के मुताबिक नैनीताल नगर पालिका के स्ट्रीट लाइटों के बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर ऊर्जा निगम ने पालिका का कनेक्शन काट दिया है। जिसके चलते पालिका क्षेत्र की सभी सड़कों पर दिन ढलते ही अंधेरा छाया रहा और पालिका की लापरवाही के चलते आमजनमानस को परेशानी उठानी पड़ रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595