जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-17-at-11.35.37-AM-5.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-04-19-at-4.42.11-AM.jpeg)
पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में हाल ही में घटित हुई लूट,मार-पीट की घटनाओं का खुलासा करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये हैं साथ ही काफी फरार चले रहे वारण्टियों को गिरफ्तार किये जाने के कड़ निर्देश दिये गये है। दि0 16/08/2022 को वादी महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 श्री जगतसिंह निवासी धानमिल बरेली रोड के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आकर अभि0गणों द्वारा वादी के पुत्र शिवम विष्ट के साथ बा- बार हथियारों जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करने व वादी के पुत्र को गम्भीर चोटें आने के संबंध में तहरीर दी गयी ।
उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद के सुपुर्द कर, श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु तत्काल टीम गठित कर टीम को क्षेत्र में रवाना किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस – पास क्षेत्र के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर उक्त घटना में संलिप्त अन्य दो आईटीआई गैंग के सदस्य का होना पाया गया उक्त गैंग के दो सदस्य क्रमशः 1. नितिन रावत पत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया 2. नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी जिनको पुलिस टीम के द्वारा दि0 17-18/08/2022 को उनके घरों में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार-कानि0 नवीन राणा -कानि0 सुरेन्द्र सिंह- कानि0 धर्मेन्द्र मर्तोलिया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595