संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |



हल्द्वानी- काफी लम्बे समय से उपभोक्ताओं द्वारा निरन्तर शिकायते की जा रही थी कि , कंट्रोल सरकारी सस्ते गल्ले के होल्डर द्वारा सर्कार द्वारा दिए जाने वाला राशन वितरण को हिला हवाली की जाती है एवं जब उपभोक्ता इस बात पर राशन डीलर से कुछ कहते है , उस वक्र राशन डीलर के द्वारा कहा जाता है चाहे जहा शिकायत करनी हो कर दो हमारा कुछ नहीं होगा – ऐसे ही मामले को लेकर हमारे द्वारा वर्ष 2020 में इंद्रानगर की एक कंट्रोल सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान पर पहुंचकर उपभोक्ताओं से जानकारी लेने पर ज्ञात हुई थी , उपभोक्ताओं ने बताया कि कभी एक महीने का राशन नहीं मिलता , कभी फ्री वाला नहीं मिलता

– इन्ही शिकायतों को लेकर जिला पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, बताया जा रहा है कि ऑनलाइन राशन वितरण के निर्देश के बाद भी इन दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन राशन न बांट कर ऑफलाइन राशन बांटे जा रहे थे।

पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी और लालकुआं के 60 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। इसमें से 21 दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है, इसके अलावा 32 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई से राशन दुकानदारों में खलबली मच गई है। खाद्य पूर्ति अधिकारी रवि सनवाल ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अप्रैल माह से ऑनलाइन राशन बांटने है लेकिन दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरतते हुए ऑनलाइन राशन नहीं बांट मैनुअल बांटा जा रहा था। खाद्य पूर्ति अधिकारी का कहना है कि सभी दुकानदारों को निर्देशित किया है कि राशन का वितरण ऑनलाइन करें नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595