HSN अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी



हल्द्वानी,,,,30 अप्रैल को मल्लीताल क्षेत्र में हुई एक अप्रिय घटना के बाद नैनीताल जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में सख्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए,,,,,
आगामी जुम्मे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए नमाज़ स्थलों एवं आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिला प्रशासन ने साइबर सेल को भड़काऊ पोस्ट, अफवाहें और नफरत फैलाने वाली सामग्री पर विशेष निगरानी रखने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं,,,,,,,
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती
मल्लीताल नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत हिन्दू नाबालिग बालिका उम्र 12 वर्ष के साथ उस्मान उम्र 65 वर्ष निवासी मल्लीताल नैनीताल द्वारा दुष्कर्म किये जाने के प्रकरण के दृष्टिगत उक्त प्रकरण हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय से सम्बंधित के साथ ही संवेदनशील होने व दोनों समुदायों द्वारा प्रकरण को तूल दिये जाने की सम्भावना के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए जाने व नैनीताल शहर में घटित उक्त वर्णित घटना के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना द्वारा विभिन्न क्षेत्रों हेतु मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।
धार्मिक व व्यापारी संगठनों से संवाद की अपील
समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से सभी परगनों के मजिस्ट्रेटों को स्थानीय धार्मिक एवं व्यापारी संगठनों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पर्यटकों और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिए हैं कि नैनीताल जनपद की सीमाओं पर चौबीसों घंटे पुलिस चेकिंग की व्यवस्था की जाए, जिससे बाहरी संदिग्ध तत्वों की पहचान कर समय रहते कार्रवाई की जा सके। शहर में प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने और संवेदनशील स्थानों पर दिन-रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।
जनपद में एक व्यापक सत्यापन अभियान चलाने के आदेश भी जारी किए गए हैं, जिसमें टैक्सी, बाइक, फड़ और अन्य अस्थायी व्यवस्थाओं के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। खुफिया तंत्र को संभावित तनावग्रस्त क्षेत्रों पर निगरानी रखने और ज़रूरत पड़ने पर फ्लैग मार्च आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़े और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल निर्मित हो।
पर्यटकों की सुरक्षा भी प्राथमिकता
नैनीताल, एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण, यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है। जिलाधिकारी ने भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर प्रशिक्षित एवं सक्षम पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वाहनों और अतिक्रमण पर सख़्ती
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग करवाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। साथ ही नगर क्षेत्र में टैक्सी बाइक, फड़ों और अन्य अस्थायी सेवाओं के सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश उप जिलाधिकारी और परिवहन विभाग को दिए गए हैं।
अनुचित किराएदारी की जांच
गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में नगर पालिका से आवंटित दुकानों और घरों को अधिक किराए पर दिए जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी अलॉटमेंट की शर्तों का उल्लंघन हुआ है तो ऐसे आवंटन को निरस्त कर सरकार को हुए वित्तीय नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जाए।
अतिक्रमण हटाने का अभियान फिर होगा शुरू
जिलाधिकारी ने सचिव, जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र में पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को पुनः प्रारंभ किया जाए। साथ ही जिन अवैध निर्माणों पर पहले चालान हुए हैं, उनकी सुनवाई 15 दिनों में पूर्ण कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तत्काल की जाए।
जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल को मल्लीताल सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) नैनीताल को तल्लीताल सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, नैनीताल को मल्लीताल बाजार सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु एवं उप जिलाधिकारी, न्यायिक
को मल्लीताल मस्जिद परिसर में तैनात करते हुए नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि वह उक्त घटना को देखते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य स्थल पर उपस्थित होते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में राजस्व विभाग, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, वन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 150 चालान किए गए जिसमें 100 नगर पालिका तथा 50 विकास प्राधिकरण के द्वारा चालान किए गए।
मुख्य रूप से भवन नक्शा पास न किए जाने, सड़क एवं नाले आदि में अतिक्रमण किए जाने सहित विभिन्न प्रावधानों में यह चालान किए गए। चालान संबधित को मौके पर चस्पा व उपलब्ध कराए गए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595