लोगो की ज़िंदगियों से खिलवाड़ करते ऑटो चालक ऑटो रिक्शा में ड्राइवर सहित 27 लोग
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | देश में एक ओर जहां परिवहन मंत्रालय प्रतिदिन यातायात को लेकर नए नए प्रस्ताव पारित कर रहा वही दूसरी ओर लोगो की ज़िंदगियों से खिलवाड़ करते ऑटो चालक | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उत्तरप्रदेश के फतेहपुर मे एक ऐसा ही मामला सामने आया है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220711-WA0012-780x470.jpg-1.webp)
ऑटो का नाम आते ही आप भी कुछ सवारियों की बात सोचते होंगे मसलन 3 या 4 या 7-8, मगर अगर आपको पता चले कि ऑटो में 27 लोग बैठे सकते है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर मे एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ ऑटो में 27 लोग बैठे मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग।
पुलिस ने एक एक करके बच्चों सहित 27 लोगों की गिनी गिनती ये सभी घर से बकरीद की नमाज अदा करने गए थे। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे का मामला। लोकल मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑटो चालक तेज गति से ऑटो चला रहा था जिसका पीछा पुलिसकर्मियों द्वारा करने के बाद जब रोका गया तो अंदर का नजारा देख वो भी सकते मे आ गये। फिलहाल पुलिस द्वारा ऑटो को सीज कर चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595