- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * HS NEWS * हल्द्वानी | रांची. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर चौथे दिन इनकम टैक्स की रेड हो रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है. छापेमारी के दौरान महिला बल को भी बुलाया गया है. इनकम टैक्स के तमाम अधिकारी ओडिशा से आधा दर्जन रजिस्टर्ड गाड़ियों में पहुंचे हैं और उनके साथ जेरॉक्स वाली मशीन भी साथ है. बता दें कि बीते तीन दिनों से कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू के घर और कार्यालयों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है और अब तक 300 करोड़ की नकदी आयकर विभाग ने बरामद कर ली है.



बता दें कि शुक्रवार को आयकर की टीम ने ओडिशा के बलांगीर जिले के सुदापाड़ा में शराब कंपनी के मैनेजर के घर छापेमारी कर नोटों से भरे 156 बैग बरामद किए. ये रकम 100 करोड़ से अधिक कही जा रही है. वहीं, इसके पहले बुधवार और गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने बलदेव साहू एंड ग्रुप आफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय में छापेमारी कर अलमारियों में बंदकर रखी गई 200 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की थी. यानी अब तक कुल 300 करोड़ रुपये कैस बरामद किए जा चुके हैं और अभी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.



कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी का क्रम थमता नजर नहीं आ रहा है. ओडिशा और झारखंड में बीते तीन दिनों की छापेमारी में धीरज साहू के घर और कार्यालयों पर आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 300 करोड़ की नकदी बरामद कर ली गई है. बुधवार को शुरू हुआ छापेमारी का सिलसिला शनिवार को भी जारी है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595