![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/vigyapan-4-24-836x1024-13.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी \देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने एक ही दिन में तिहरा शतक जड़ दिया है। साथ ही आज कोरोना का स्रकमण प्रदेश के 12 जिलों में फैलता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में कोरोना के 310 नए मरीज मिले हैं। जबकि देहरादून में एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा है। इसके उल्टे पिछले 24 घंटों में कुल 111 कोरोना संक्रमितों ने महामारी से जिंदगी की जंग जीतकर घर वापसी की है। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 654 हो गई है। अब प्रदेश में कोरोना की जद में आ चुके लोगों की कुल संख्या 345963 हो गयी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले देहरादून में सामने आए हैं। यहां 192 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हरिद्वार और नैनीताल में 26—26, संक्रमित मिले हैं। पौड़ी में 34, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर व चंपावत में 2—2, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1,टिहरी गढ़वाल में 3 उधम सिंह नगर में 13 तथा उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अब चमोली जिला बचा है जहां कोरोना का आज एक भी मामला सामने नहीं आया। आज दून के आरोग्य धाम हॉस्पिटल में एक व्यक्ति की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। इस तरह अब इस संक्रमण से मरने वालों की भी संख्या बढ़कर के 7420 हो गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595