प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी | माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 9 जून 2022 को सिंचाई विभाग का अतिथि गृह चोरगलिया में शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इन शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करना है. शिविर में मुख्य रूप से 46 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 40 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है | 6 शिकायत दूसरे विभागों से होने के कारण निस्तारण हेतु उन्हें संदर्भित किया गया है. शिकायतों में मुख्य रूप से पेंशन संबंधी प्रकरण विधुत संबंधी एवं भूमि संबंधी मुख्य थे. शिकायत शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार खंड विकास अधिकारी श्रीमती निर्मला जोशी , पूर्ति निरीक्षक श्री रवि सनवाल , ado समाज कल्याण श्री संजय बिष्ट, अपर सहायक अभियंता सिंचाई श्री पंत , कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग, एडीओ क़ृषि, राजस्व उपनिरीक्षक आदि उपस्थित थे.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595