संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
हल्द्वानी | बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में सुशिला तिवारी अस्पताल में कार्यरत करोना वारयर्स को 31/03/22 को जॉब से निकाले जाने पर सभी करोना वारियर्स पिछले 42 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है उनकी मांग है कि उन्हें पुनः सेवा में लिया जाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और यजस्वि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत जी के द्वारा अभी तक कोई भी कारवाही नहीं कि गई, जिस से हम सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी अभी तक धरना प्रदर्शन पे कायम है वही स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने आश्वासन दिया है की कल केबिनेट बैठक में कर्मचारियों के समायोजन का निर्णय लिया जाएगा कोरोना वारियर्स को सरकार से बहुत आशय के की उनके हित में फैसला किया जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/IMG_20220512_121000-1.jpg)
धरना स्थल पर कोरोन वारियर्स (अध्यक्ष)-जीशान सिद्दिकी (उपाध्यक्ष) भरत अधिकारी मंजुल राणा ,हरीश राणा , भावना ,कविता शर्मा संजय पांडे, अवतार भंडारी , हिमानी ,पंकज सिंह, नेहा मेर , संध्या ,दलीप, हंसा, चम्पा बिष्ट पारूल , राधा, आकाशरावत ,अनीता ,लीला ,योगेश, भूपेंद्र सिंह, महेश, कविता चंद, सिमरन, नंदा, नेहा, मनीषा,, हेमा, मीना बोरा, राधा नेगी, भावना, मोहित, जसवंत, कुसुम, गणेश, कुमुद, राहुल ,गोविंद, भूपेंद्र कुमार, दीक्षा,खुशी,मनीषा, प्रियंका, दीप्ति, खिला,कैलाश ,रघुबर दत्त, ममता बोरा, कविता माजिला, खतीजा, शिवम आरती राणा, आकाश रावत,कुसुम भारती,हेमा भंडारी,नंदा,गणेश पालीवाल,राहुल कुमार,मनीषा राम,सिमरन,हरीश राणा, आदि मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595