आगामी वर्षो में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्रीरामलीला मैदान को भव्य बनाएंगे – रौतेला
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी आज रामलीला संचालन के चौदहवें दिन श्री रामलीला मैदान मे अहिरावण , नारंतक तथा रावण वध का मंचन किया गया तथा रात्रि लीला में कुंभकरण, मेघनाथ तथा रावण वध का मंचन हुआ। रामलीला के मध्य में सुंदर आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। सर्व प्रथम गणमान्य व्यक्तियों द्वारा व्यास पूजन किया गया। आज की लीला में भगवान राम और रावण का घोर युद्ध होता है और रावण अपनी मायावी शक्तियों का प्रयोग करता है, विभीषण द्वारा श्री राम को रावण की नाभी में अमृत वाली बात बताई जाती है, और घर का भेदी लंका ढाए कहावत का जन्म होता है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-24-at-10.53.10_a505aa42.jpg)
भगवान राम द्वारा विशेष प्रकार के इकठ्ठे तीर चला कर नाभी से अमृत सुखा दिया जाता है, और फिर श्री राम द्वार युद्ध में रावण मारा जाता है। मरणासन्न रावण के पास भगवान राम लक्ष्मण को भेजते हैं कि जाओ लक्ष्मण रावण बहुत बड़ा ज्ञानी राजनीतिज्ञ है उससे कुछ शिक्षा ले कर आओ, लक्ष्मण जी मरणासन्न रावण के सिर के पास जा कर खड़े हो जाते हैं,और उससे ज्ञान मांगते हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पर रावण कुछ नहीं बोलता है, इस पर लक्ष्मण जी वापस आ कर राम जी को वृतांत बताते हैं भगवान श्री राम द्वारा उन्हें बताया जाता है जब किसी से ज्ञान की कामना ले कर जाते हैं तो उसके चरणों को तरफ खड़े होना चाहिए, लक्ष्मण जी द्वारा ऐसा ही किया जाता है तो रावण कहता है कि हे लक्ष्मण आज की बात को कभी भी कल पर नहीं छोड़ना चाहिए। मैने सोचा था की मैं स्वर्ग तक सीढ़ी बनाऊंगा पर कल पर टालता रहा देखो आज मेरी मृत्यु सिर पर खड़ी है पर मेरी इच्छा अधूरी ही रह गई!
व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री रामचरित मानस का वर्णन करते हुए कहते हैं रावण को मारने के बाद सोने की लंका पर विजय प्राप्त करने के पश्चात लक्ष्मण जी कहते हैं की भैया चौदह वर्ष तो वनवास के हो गए अब क्यों न हम यहीं इस लंका में रह कर राज करें।
भगवान श्री राम मुस्कुराते हुए लक्ष्मण से कहते हैं “जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥” हे लक्ष्मण अपनी जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है इसलिए इस सोने की लंका की बात छोड़ो और अपनी मातृभूमि अयोध्या चलो। व्यास जी आगे कहते हैं कि रामराज मे किसी भी प्रकार के दैहिक, दैविक, एवम भौतिक कष्ट नहीं व्याप्त थे।
55 फिट के रावण के विशेष पुतले का दहन किया गया जिसके आंख और मुंह चलता हुआ दिखाई दे रहा था।
आज रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत तथा अतिथि के रूप में विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र रौतेला, दर्जा राज्य मंत्री मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू – कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत आदि उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595