संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व मे थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दि0- 11.02.2023 को सायंकालीन गश्त के दौरान अखलाक जनरल स्टोर के सामने वाली गली उत्तर उजाला बनभूलपुरा से एक स्मैक तस्कर शादाब हुसैन उर्फ मुल्ला पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी इरशाद मैरिज हॉल वाली गली इंदिरा नगर थाना वनभूलपूरा उम्र 39 वर्ष के कब्जे से 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO- 36/2023 U/S 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है तथा अभियुक्त को मय माल के समयानुसार मा0 न्यायालय के पेश किया जायेगा ।




अभि0 –शादाब अहमद उर्फ मुल्ला उपरोक्त का अपराधिक इतिहास –
1- FIR NO- 344/22 U/S 8/21 NDPS ACT
- FIR NO-204/21 U/S 8/21 NDPS ACT 3. FIR NO-36/2023 U/S 8/21 NDPS ACT
पुलिस टीम में-
1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
2- उ0 नि0 सादिक हुसैन थाना वनभूलपुरा
3-कानि0 868 मुन्ना सिंह थाना वनभूलपुरा
4- कानि0 649 दिलशाद अहमद थाना वनभूलपुरा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595