

हल्द्वानी हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदया प्रीति प्रियदर्शनी के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु के दिशा निर्देशों के अनुसार डाॅ0 जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी महोदय व शान्तनुुुु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र के स्मैक का कारोबार करने वाले व स्मैक का उपयोग करने वाले सन्दिग्धों पर एस0ओ0जी नैनीताल के द्वारा लगातार निगरानी जा रही थी जिसके फलस्वरूप एस0ओ0जी नैनीताल की सूचना पर आज सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी नैनीताल केे नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 धर्म सिंह थाना मुखानी हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एस0ओ0जी0, कानि0 जितेंद्र कुमार, कानि0 कुन्दन कठायत, कानि0 वीरेन्द्र चौहान,कानि0 भानू प्रताप, के द्वारा मुखविर की सूचना पर




एक व्यक्ति निवासी आदर्श नगर गली न0-06 थाना मुखानी उम्र-45 वर्ष के कब्जे से 61 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बिक्री के 7500/- रुपए बरामद कर मौके पर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को बुलाकर गया। जिन के समक्ष गिरफ्तार व्यक्ति की जामा तलाशी लेकर उसके जुर्म धारा से अवगत करते हुये गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये व्यक्ति द्वारा इतनी भारी मात्रा में लाये गये स्मैक के श्रोत के संबंध में पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि मेरे 02 साथी रवि और शकील उक्त स्मैक को असलम उर्फ मुल्ला निवासी विलासपुर से खरीकर मुझे लेते है जिसको में ऊॅचे दामों में मुखानी ,हल्द्वानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में बेचने के बारे में बताया गया। जिस सम्बन्ध में जाँच पड़ताल की जा रही है निवासी आदर्श नगर गली न0-06 थाना मुखानी उम्र-45 वर्ष व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्याः-109/2021 धाराः- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा रवि और शकील,असलम उर्फ मुल्ला उपरोक्त मुकदमें वांछित किये गये है। कार्यवाही के दौरान – सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी नैनीताल , उ0नि0 धर्म सिंह थाना मुखानी , हे0कानि0 दीपक अरोड़ा एस0ओ0जी0,कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी, कानि0 वीरेन्द्र चौहान,एस0ओ0जी , कानि0 भानू प्रताप,एस0ओ0जी ,कांस्टेबल जितेंद्र एस0ओ0जी आदि मजूद थे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595