

हालात-ए-शहर ( संवाददाता अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आम आदमी पार्टी ने देश की आजादी के 75वे स्वतंत्रता दिवस पर सावित्री काम्पलैक्स, जेल रोड चौराहा हल्द्वानी स्थित आप कार्यालय में आजादी के जश्न को धूमधाम से मनाया। जहां पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने तिरंगा लहराया तथा सभी ने राष्ट्रगान गाया । इस मौके पर उन्होंने देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया





तथा टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पदकवीरों एवं महिला हॉकी टीम का जिक्र किया उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों से खिलाड़ियों का सम्मान किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोश कबडवाल, महानगर अध्यक्ष (महिला मोर्चा) निर्मला आर्या एवं हरेन्द्र सिंह खाती ने देशभक्ति गीत गाकर और वंश, पंकज और फैज़ल ने मनमोहक नृत्य करके स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। कार्यक्रम के अन्त में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में दीप पांडे, रमेश कांडपाल, हीरा कोरंगा, नवीन वर्मा, देवेश, रहीसुल, नाजिम हुसैन, शानू खान, निजाम, एम सी एस पांडे, नरेंद्र, खेमकरण, शिवम ठाकुर, सुनिल चिन्यारू, पंकज कुमार, जितेंद्र, सचिन, मंजू, दीपा जोशी, सुनिता, ममता मेहता एवं अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595