- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी कर्मचारियों को आठ माह; से नहीं मिला वेतन आउटसोर्स एवं सहयोगी कर्मचारी द्वारा आर्थिक तंगी के कारण अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने को मजबूर हल्द्वानी वनप्रभाग आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है
- हल्द्वानी वन विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारी आर्थिक तंगी के हो रहे हैं शिकार वही उनका कहना है कि – बच्चों की स्कूल की फीस -घर का राशन -पानी बिजली के बिल -कहां से दें वही उनके द्वारा बताया गया है कि
- देहरादून के एक आउटसोर्स सहकर्मी ने वेतन न मिलने पर आर्थिक तंगी के चलते विषपान कर लिया है – जिसके कारण समस्त आउटसरशिप कर्मी कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हुए
- वहीं उनके द्वारा बताया गया है कि विभाग के उच्चाधिकारियों , सरकार से कई दौर की वार्ता एवं पत्राचार के माध्यम से पूर्व में भी संबंधित उच्च अधिकारियों सरकार को अवगत कराया गया था
- परंतु आज तक विभाग के उच्च अधिकारियों एवं सरकार द्वारा कोई भी समाधान ना होने पर आज समस्त कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ा
- धरना स्थल पर रमेश चंद्र -नवीन चंद्र -नरेंद्र लाल- बालकिशन -हरिश्चंद्र -केशव राम -बालक सिंह मेहता- हरिश्चंद्र बेलवाल -सुरजीत सिंह -विमला देवी- जय राम सिंह -राहुल -अमित राणा -अमित -यशपाल -महिपाल -हिमांशु -नंदराम -रमेश जोशी- योगेश जोशी -गणेश सिंह बोरा -दयाल सिंह -विक्रम रावत -भैरव सिंह -गोपाल दत्त -मुकेश सिंह – ईश्वर दत्त -हरीश सिंह -राजेंद्र प्रसाद- इंदर सिंह- पुष्पा पांडे- मोहन चंद्र उप्रेती -डूंगर सिंह -कौशल – बिना भट्ट – गोपाल दत्तू- रणजीत सिंह -बलवंत सिंह -प्रेम सिंह -भट्ट आदि कर्मचारी मौजूद
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595