ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 130 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम एवं दो संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम की कोर्ट कार्यवाही की गई

ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 130 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम एवं दो संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम की कोर्ट कार्यवाही की गई
ख़बर शेयर करें -

ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के अंतर्गत जनपद नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही में
सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, होटल, ढाबा मैं अवैध रूप से शराब पीने/पिलाने वाले 130 व्यक्तियो के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही सहित दो संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम की कोर्ट कार्यवाही

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा कल मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया था कि सार्वजनिक स्थानों में अवैध रूप से शराब पीने पिलाने वालों के विरुद्ध operation evening strong के अंतर्गत औचक अभियान चलाकर कार्रवाई करें, जिससे नशे के कारण होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के भवन को बनाया व्यावासिक प्रतिष्ठान

इसी क्रम में हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को श्री भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी, थाना काठगोदाम, बनभूलपुरा एवं थाना मुखानी के थाना प्रभारियो एवं संबंधित चौकी प्रभारियों के साथ संयुक्त रूप से सर्किल हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत संचालित समस्त होटल/ढाबा/रेस्टोरेंट/रेहडी/ठेला इत्यादि सार्वजनिक स्थानों में औचक रूप से निरीक्षण किया गया जिस दौरान उपरोक्त होटल/ ढाबा/ रेस्टोरेंट इत्यादि में सार्वजनिक रूप से शराब पीने/पिलाने वाले कुल 130 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए संबंधित से ₹42500 का अर्थदंड वसूल किया गया है इसके अतिरिक्त दो होटल ढाबा संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम की कार्यवाही करते हुए कोर्ट के चालान किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लैंसडाउन का नाम परिवर्तन गुलामी की पहचान मिटाने की दिशा मे अच्छा कदम: भट्ट

कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा सभी होटल/ढाबा संचालकों को सख्त रूप से हिदायत दी गई कि उपरोक्त पुनरावृति होने पर पुन: कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपरोक्त इवनिंग स्टॉर्म अभियान की कार्यवाही अभी भी प्रचलित है जो देर रात तक भी चालू रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल में शातिर चोर को चोरी करना पड़ा भारी कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने चोरी की 02 मोटर साइकिल तत्काल बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡️इवनिंग स्टॉर्म की संयुक्त कार्रवाई के दौरान श्री हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी, श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा, श्री फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम, श्री प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव, श्री जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव के अतिरिक्त चौकी प्रभारी मंडी, टीपी नगर/लामाचौड, आरटीओ रोड सहित अन्य समस्त पुलिस बल कार्यवाही में सम्मिलित है।