ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 9 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7 लैपटॉप 8 मोबाइल फोन -वाईफाई राउटर-नेट डोंगल -तथा ₹26,900 की नकद धनराशि बरामद

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 9 अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 7 लैपटॉप 8 मोबाइल फोन -वाईफाई राउटर-नेट डोंगल -तथा ₹26,900 की नकद धनराशि बरामद
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

विश्वसनिय सूत्रों के जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच कमिश्नर गाजियाबाद के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से ठगी में प्रयोग किए जाने वाले 7 लैपटॉप 8 मोबाइल फोन वाईफाई राउटर डोंगल तथा ₹26900 की धनराशि नगद बरामद की गई |

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि हम लोग यूएसए के लोगो की
डिवाइसों पर वायरस से हमला कर उनके सिस्टम को स्लो \ हैक कर लेते थे ,जब वह लोग हमारे टोल फ्री नंबर पर मदद के लिए कॉल करते थे , हम लोग टीम व्यूवर एनी डेस्क \ सुप्रीमो

यह भी पढ़ें 👉  वार्ड में बजबजाती नालियां

जैसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कराकर उनकी डिवाइस का एक्सिस अपने हाथों में ले लेते थे साथ ही डॉलर की ठगी कर लेते थे ,अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विविध कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तगणो के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी लगातार की जा रही है अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या – 551\ 22 धारा 419 -420 -468 -471 \ 34 भादिवि व 66 सी \ 66 डी आईटी एक्ट थाना मधुबन बापूधाम में किया गया

यह भी पढ़ें 👉  बहेड़ी के शंभू बाबा 16 वर्ष की आयु से प्रभू श्रीराम सेवार्थ कर रहे कार्य

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम ( 1 ) नाम जितेंद्र कुमार पुत्र बृजमोहन ताती निवासी जनकपुरी मूल थाना सिल्ली रांची झारखंड ( 2 ) दीपेन महाजन पुत्र तपन महाजन निवासी बमनाय मोढ़ा बाराहसात पश्चिम बंगाल ( 3 ) मोहम्मद अहसान पुत्र उमाखा नि0 डीएलएफ साहिबाबाद गाजियाबाद ( 4 ) तमाल आचार्य पुत्र तपन आचार्य निवासी मुसी घाटी रोड मौधो मुराली बाराहसात पश्चिम बंगाल ( 5 ) प्रियांक फ्रैंकलीन पुत्र स्व0 सुनील फ्रैंकलिन निवासी लेबर कॉलोनी यमुना नगर हरियाणा ( 6 ) अंकित नागपाल पुत्र स्व 0 अनूप नाग पाल निवासी 10 \ 2 सेक्टर 3 राजेंद्र नगर ( 7 )डोमेनिक पुत्र जोसेफ राय समर निवासी 3 केवी रोड बारहसात अली रोड पश्चिम बंगाल ( 8 ) रोहन घोष पुत्र बापी घोष नि घोडाचाँद लें राजा बाजार पश्चिम बंगाल ( 9 ) राहुल पुत्र जब्बार अली निवासी शालीमार गार्डन शिव चौक थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया

यह भी पढ़ें 👉  पानी के लिए धरने प्रदर्शन कर सुर्खियों में रहकर नेतागिरी चमकाने वाले गाड़िया सड़को की धुलाई में पानी की बर्बादी रोकने में नाकाम ?

पुलिस टीम के नाम 1 -सत्यवीर सिंह क्राइम ब्रांच 2 -अरुण कुमार 3 -हेड कांस्टेबल 1124 चंद्रशेखर 4 -कांस्टेबल 1013 सुनील कुमार 5 -कांस्टेबल 265 मोहित शर्मा 6 -कांस्टेबल 921 विनय खैवाल 7 – कांस्टेबल 2003 सचिन बालियान 8 -कांस्टेबल 2554 नीरज कुमार 9 कांस्टेबल 131 मनोज कुमार आदि शामिल रहे

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...