एक ओर सरकार विज्ञापनों में करोडो रुपया खर्च कर कहती नज़र आ रही है
— बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ — वही दूसरी ओर सरकार के फरमान की धज्जिया उड़ाते शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के कारनामे उजागर हुये है
प्रदेश संवाददाता अतुल अग्रवाल ” मानवाधिकार परिवार ” हल्द्वानी |



सूत्रों के अनुसार जानकारी के मुताबिक चंपावत जिले के पाटी विकासखंड में गधेरे (पहाड़ी नाला) में किताबों के बंडल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है, और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने इस मामले पर जांच के आदेश दिए हैं , पाटी विकासखंड के एक गधेरे में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की कोर्स कि किताबें जो छात्रों को मुफ्त में बांटी जानी थी उनके बंडल बरामद हुए थे,

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद वहां से किताबों के बंडल बरामद हुए थे इससे पहले कोर्स की किताबें छात्रों तक समय पर न पहुंचने पर उत्तराखंड के डीजी एजुकेशन बंशीधर तिवारी ने 600 से अधिक अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके ठीक बाद किताबों के बंडल गधेरे में मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप है और आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात करने में जुटे हुए हैं,अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर ब्यास ने चंपावत जिले का दौरा करने के बाद इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए हैं। कक्षा 6 से 8 तक की किताबों के बंडल गधेरे में कैसे पहुंचे इस बात की जांच की जा रही है। सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ तब जाकर शिक्षा विभाग को इस मामले की खबर लगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595