अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.03.10.jpeg)
आज दिनांक 9 फरवरी 2022 को हल्द्वानी प्रत्याशी समित टिक्कू के नेतृत्व में महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं आप पदाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस की गाइडलाइन के मद्देनजर के तहत चुनाव प्रचार किया जा रहा है। मास्क, सैनिटाइजर के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में हल्द्वानी में आज का चुनाव प्रचार कार्यक्रम काठगोदाम नारीमेन चौराहा, बद्रीपुरा ,नई बस्ती, लाइन पार एरिया पर किया गया। प्रत्याशी समित टिक्कू के लिए वोटों की अपील की जा रही है।जिसमें जनता से आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का प्रयास जनता कर रही है। सरकार से लोगों को जो उम्मीदें थी आशाएं थी उनमें से कोई भी पूरी नहीं हो पाई ना तो शिक्षा के लिए कुछ किया गया। ना स्कूलों के लिए कुछ किया गया। ना महिलाओं के लिए कुछ किया गया। ना रोजगार के लिए कुछ किया गया। आज उत्तराखंड का नौजवान रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर है। नेताओं ने पिछले 21 सालों से जनता का विकास छोड़ते हुए सिर्फ अपना विकास किया है। अपना बैंक बैलेंस बनाया है। जनता ने पहले कांग्रेस को मौका दिया उसके बाद उस से तंग आकर बीजेपी को मौका दिया। और जब बीजेपी काम नहीं करती थी तो कांग्रेस को सत्ता में लाती थी। यह सिलसिला पिछले 21 सालों से लगातार यूं ही चलता रहा है ।अब 21 सालों बाद उत्तराखंड की जनता के सामने आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प आया है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों को बदला जा सकता है ।अब कांग्रेस और बीजेपी मजबूरी का विकल्प है। और आम आदमी पार्टी एक नए विकल्प के रूप में जनता के सामने मौजूद है ।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-09-at-07.02.56.jpeg)
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने काम करके दिखाया है और दिल्ली में लगातार विकास कार्यों के कारण ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हुई है ।बीजेपी और कांग्रेस ने देवभूमि को बर्बाद करके रख दिया है और उत्तराखंड से पलायन करना लोगों की मजबूरी बन चुका है। ना तो यहां रोजगार की सुविधाएं हैं। ना यहां पर शिक्षा की सुविधा है और ना ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं हैं।यहां बिजली महंगी है जबकि यहां बिजली की पैदावार होती है जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में बिजली मुफ्त में मिल रही है तो उत्तराखंड की सरकार उत्तराखंड के लोगों को बिजली मुफ्त में क्यों नहीं देती। दिल्ली में इलाज मुफ्त है तो उत्तराखंड में क्या कारण है की यह सब सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। दिल्ली में स्कूल अच्छे हैं तो उत्तराखंड में सरकारी स्कूल अच्छे क्यों नहीं है। कांग्रेस और बीजेपी को आज तक चैलेंज करने वाला कोई नहीं मिला लेकिन अब आम आदमी पार्टी इन दोनों ही दलों को पूरा चैलेंज दे रही हैं ।
प्रत्याशी समित टिक्कू ने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि अबकी बार सिर्फ एक बार अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को मौका दें एक बार कर्नल अजय कोठियाल को मौका दें।
अब की बार वोट हमारे कहने से दीजिए और अगली बार हमें हमें हमारे कामों के आधार पर वोट दीजिएगा। एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए। उत्तराखंड के दिशा और दशा दोनों ही बदल कर दिखाई जाएगी। उत्तराखंड में संसाधनों की कमी नहीं है और संसाधनों का इस्तेमाल करके हम देवभूमि में एक नया बदलाव लेकर आएंगे। देवभूमि में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा ही नवपरिवर्तन संभव है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595