![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/Nainital-women-file-a-complain-against-her-husband-1200x702-1.jpg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा पुलिस ने ऐसे एक युवक को हिरासत में लिया है | इस युवक के द्वारा शोशल मिडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से 17 वर्षीय नाबालिग युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ,पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है पिता द्वारा बनभूलपुरा में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि (पीडिता) के साथ राविश उर्फ रावेश पुत्र जावेद अख्तर निवासी वार्ड न0 31 छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल द्वारा 4-5 माह पूर्व इन्स्ट्राग्राम के माध्यम से दोस्ती कर बहला फुसलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/01/navbharat-times.jpg)
और उक्त घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने तथा एक अन्य दोस्त ध्रुव जिसे डाक्टर बताकर पीडिता के साथ छेडखानी करने की दाखिल की जिस आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के द्वारा की गयी कार्यवाही आज दिनाँक 13/01/2022 दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्त राविश उर्फ रावेश पुत्र जावेद अख्तर निवासी वार्ड न0 31 छोटी रोड इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन मे टीम का गठन किया गया।
द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मामले की छानबीन करते हुये अभियुक्त राविश उपरोक्त को 24 घन्टे के अन्दर इन्द्रानगर ठोकर के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसको बाद मेडिकल परीक्षण कर रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम का विवरण1- नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष थाना वनभूलपुरा- 2- उ0नि0 सुनीता कुवँर –विवेचक – 3- कानि0 रिजवान अली – 4- कान0 दिलशाद अहमद -5- कानि0 मुन्ना सिह आदि मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595