जीएसटी चोरी को किसी भी कीमत और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक काफी लम्बे समय से शहर में जीएसटी चोरी के मामले संज्ञान में आ रहे थे वही यह भी ज्ञात हुआ है कि दिल्ली के ग्रे मार्किट के महंगे मोबाईल सेटों को बिना जीएसटी का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/12/GST.webp)
यदि बात की जाए ठंडी सड़क आज मोबाईल हब मार्किट के नाम से जानी जाती है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
सबसे अहम सवाल मोबाईल कारोबारियों का कहना है कि पर्तिस्पर्धा के दौर में मोबाईल कारोबार में मुनाफा नहीं के बराबर है वही देखा गया है
हज़ारो रूपये महीने की दुकान , स्टाफ की सैलरी – भारी भरकम विधुत बिल इत्यादि की पूर्ति करना बहुत ही टेढ़ी खीर है
परंतु वही बात की जाये महानगर हल्द्वानी के गली मौहल्लो मुख्य मार्गो में मोबाईल शोरूम \ प्रतिष्ठानो की बाढ़ आ गई है जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कही न कही झोल है
इसी क्रम में आज जीएसटी चोरी को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। आज उनके द्वारा नैनीताल रोड कोऑपरेटिव बैंक तिराहे के पास स्कूटी पर बड़ी संख्या में मोबाइल ले जा रहे हैं दो लोगों को पूछताछ के लिए अपने पास बुला लिया।
जहां पर उनके द्वारा मोबाइल की खरीदारी से जुड़े जीएसटी के पेपर चेक किए गए, इस दौरान मोबाइल ले जा रहे व्यक्तियों ने बताया कि यह मोबाइल फोन हल्द्वानी के प्रतिष्ठित मंगल सेल्स के हैं,
जिनकी आवास विकास में दुकान है। जिसको कमिश्नर दीपक रावत अपने कैंप ऑफिस ले गए और जीएसटी के अधिकारियों से मोबाइल के जीएसटी से जुड़े कागजात को चेक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा जीएसटी चोरी को किसी भी कीमत और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जीएसटी चोरी पर इससे पहले भी उनके द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है और आज एक बार फिर से मोबाइल की जीएसटी से जुड़े कागजात को चेक किया जा रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595