संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आगामी 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एसपी सिटी हरबंस सिंह हल्द्वानी के द्वारा शहर में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/sp-sity.jpg)
, एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि शहर में कोई भी असामाजिक तत्व एवं संदिग्ध व्यक्ति शहर में प्रवेश नहीं कर सकता। जिसके मद्देनजर एसपी सिटी हल्द्वानी के द्वारा रोडवेज परिसर, स्टेशन रोड, प्रेम टॉकीज रोड, स्थानों पर वाहनों की सख्ती के साथ चेकिंग की गई , वही बाहर से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखते हुए डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ते के साथ वाहनों को चेक किया गया,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-28-at-10.07.52.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-28-at-22.14.41-2.jpeg)
एवं राजपुरा क्षेत्र में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ही राजपुरा स्थित पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया गया, एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि शहर में असामाजिक तत्वों के आने की एवं अभी हाल में ही पहुंचे बाहरी लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा निगाह रखी जा रही है , एवं जनता से अपील की गई है कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं निकटतम थाने चौकी को दी जाए सघन चेकिंग अभियान में मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह , राजपुरा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार ,एसएसआई कोतवाली टीएसआर ,डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता मौजूद रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595