Ad

मोदी को उत्तराखण्ड के धोटाले नही दे रहे दिखाई सारे मंत्रियों पर भारी अरविंद धनसिंह के घोटाले-माया… देखे VIDEO

मोदी को उत्तराखण्ड के धोटाले नही दे रहे दिखाई सारे मंत्रियों पर भारी अरविंद धनसिंह के घोटाले-माया… देखे VIDEO
ख़बर शेयर करें -

माया जोशी

अरविंद पांडे करेप्ट है उनकी सारे घोटालों की लिस्ट खुल चुकी है
अभी तक केवल 2 शिक्षक पकड़े गए हैं तनुज शर्मा जगदीश गोस्वामी किस को जेलों में भेजा गया
प्रदेश में कौन सा मंत्री कौन सा विभाग घोटालों से वंचित रहा हम को ज्ञात है
जो लोग कुंजवाल जी केपत्तलो को चाटते थे उन्हीं को नौकरियों पर लगाया
जब अपने परिवार वालों को ही नौकरी देनी है चुनावों में जनता से वोट क्यों मांगते हो
अपने परिवारों से ही वोट ले जनता के बीच किस मुंह से आते हो
सारे मंत्री को घोटाले एक तरफ अरविंद पांडे धन सिंह का घोटाला एक तरफ
योगी जी बुलडोजर चलाते हैं भर्ती घोटाले पर आज कहां है उनका बुलडोजर

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को एलटी शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा बुद्ध पार्क हल्द्वानी में एलटी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले को उजागर किए जाने हेतु आवश्यक प्रेस वार्ता की गई |
अभ्यर्थियों ने घोटाले के प्रमाण मीडिया बंधुओं को दिए एवं राज्य सरकार से सभी घोटालों की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग करी
अभ्यर्थियों द्वारा घोटाले से संबंधित दिए गए प्रमुख बिंदु

यह भी पढ़ें 👉  आईटीआई गैंग का वर्चस्व पुलिस पर पड़ रहा भारी

देहरादून डेल्टा कोचिंग इंस्टिट्यूट से एलटी 2021 में 30 से 40 बच्चों का सिलेक्शन हुआ जबकि डेल्टा कोचिंग इंस्टिट्यूट का निर्देशक वीडियो वीपीडीओ भर्ती घोटाले में जेल जा चुका है

2018 की भर्ती परीक्षा में चयनित तनुज शर्मा और जगदीश गोस्वामी है,जो खुद उक्त भर्ती घोटाले में जेल जा चुके हैं और अभी राज्य सरकार द्वारा उन्हें विभाग के भीतर ही कहीं अटैच कर दिया गया है
एलटी 2018 में अनियमितता पाए जाने के बाद अभ्यर्थियों ने एसटीएफ के पास शिकायत भी करवाई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,एलटी भर्ती 2018 और 2021 भर्ती को जांच के दायरे से बाहर रखकर आखिर सरकार किसको बचाना चाहती है

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्करी गैंग के सदस्य ऊधम सिंह नगर पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

भर्ती परीक्षा 2018 और 2021 में बड़े स्तर पर धांधली होने के बाद भी राज्य सरकार अब तक चुप है
एलटी भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर 4 महीने पहले छप गया था जिसकी परीक्षा 24 अप्रैल 2021 को होनी थी लेकिन 8 अगस्त 2021 को परीक्षा कराई गई यानी तब तक यह पेपर कितने लोगों तक पहुंचाया जा चुका होगा
एलटी भर्ती परीक्षा सहायक अध्यापक अध्यापिका द्वारा अधीनस्थ चयन आयोग वर्ष 2014 व 2017 की लिखित परीक्षा में भी धांधली हुई,कई ऐसे लोग जिन्होंने ओएमआर सीट खाली छोड़ दी जो कि शायद बाद में फील कराई गई
एलटी भर्ती 2014 सहायक अध्यापिका भर्ती परीक्षा जिसका रिजल्ट 1 साल बाद आकर वेटिंग लिस्ट क्लोज कर दी गई,वह वेबसाइट बंद कर दी गई फिर अचानक एक साल बाद उसकी वेटिंग लिस्ट दोबारा 2017 एलटी एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद खोली जाती है ऐसा क्यों किया गया और इसका कारण क्या था

यह भी पढ़ें 👉  इस्लामिया स्कूल किदवई नगर में भारी उत्साह के साथ लगवाई कोविड19 वैक्सीन

सभी अभ्यर्थियों ने मांग करी कि राज्य सरकार इन घोटालों की भी जल्द से जल्द जांच कराएं और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही हो

Leave a Reply

Your email address will not be published.

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

सबसे व्यस्तम हाईवे मार्ग पर देसी मदिरा की दुकान में कैंटीन हादसों का जिम्मेदार ?

संवाददाता अतुल अग्रवाल > हालात-ए-शहर < हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि विगत पिछले कई वर्षो से मंगल पड़ाव में सरकारी देसी मदिरा...