अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
विधानसभा 2022 के चुनाव में चल रहे मतदान को लेकर कांग्रेसी नेता शराफत के द्वारा कहा गया है कि | आज वोटरों में उत्साह की कमी ना होने के साथ-साथ समझदारी भी आ गई है ,उनका कहना है कि वोटरों के द्वारा समय को देखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित किया जा रहा है ,आज प्रदेश में उत्तराखंड के निर्माण महंगाई के खिलाफ वोटर लगातार वोट कर रहा है वही उनका कहना है कि वोटर इस बार केवल वोट परिवर्तन लाने के लिए कर रहा है केंद्र और प्रदेश में जिस तरह कुशासन महंगाई भ्रष्टाचार व्याप्त है , आज जनता उसे पूरी तरह त्रस्त है इसी से आहत होकर आज मतदाता एक बड़ा बदलाव लाने के पक्ष में है यह भी आरोप लगाया है गया है कि मौजूदा सरकार में खनन माफिया सरकार को चला रहे हैं उसी से निजात पाने के लिए आज वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है , उनके द्वारा यह भी अपील की गई है कि जो लोग घरों में हैं वह भी घरों से बाहर निकलकर प्रदेश में परिवर्तन की लहर की रफ्तार तेज करने के लिए अपना वोट अवश्य दें प्रत्येक वोट की कीमत होती है , आपका एक वोट बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है वही उनका यह भी कहना है कि जब एकछत्र राज हो जाता है उस को बदलने के लिए वोटर के पास ही एक ताकत वोट होती है जिससे वह प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदलने में बहुत बड़ी ताकत रखता है , वही उनका कहना है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते कांग्रेस की सरकार आएगी हर वर्ग के लिए युवाओं के लिए रोजगार के लिए पर्यटन के क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर आगे रहेगी कांग्रेस के लिए एक प्रचंड लहर का माहौल चल रहा है जो कि आज वोटरों में साफ दिखाई दे रहा है और इसके नतीजे 10 मार्च को आपको देखने को मिलेंगे जब पूर्ण बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी उनका कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दबे शब्दों में कह गए हैं कि उत्तराखंड में इस बार सत्ता परिवर्तन हो रहा है भाजपा सरकार बनाने में सक्षम नहीं है प्रदेश में परिवर्तन हो रहा है मै उनकी बात को आगे बढ़ा रहा हूं परिवर्तन हो रहा है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595