HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | जिलाधिकारी ने नई गौशालाओं के निर्माण के साथ साथ नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम क्षेत्रों में पशुपालन विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर निराश्रित, आवारा छोडने वाले पशुओं के पशु स्वामियों का चिन्हिकरण कर प्रत्येक सप्ताह नोडल विभाग पशुपालन विभाग द्वारा चालान करने और अनुपालन रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG20240608092153.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2021-04-10-at-12.01.45-1-1024x485.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/07/IMG_20221114_085058.jpg)
बैठक में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि एंजिल सेल्टर हॉम फार रेस्क्यू एनिमल्स इन यार्न समिति द्वारा नगर निगम की राजपुरा एवं शीशमहल अस्थाई गौशालाओं का संचालन प्रारम्भ करा दिया गया था, जल भराव के कारण इन गौशालाओं से पशुओं को गंगापुर स्थित स्थाई गौशाला में शिफ्ट किया जा रहा है । साथ ही जनपद में ग्राम गौसेवक योजना के अन्तर्गत 19 लाभार्थीयों का चयन कर 7 लाभार्थियों को पशु कल्याण में बोर्ड में पंजीकरण कर 2 लाभार्थियों के द्वारा निराश्रित नर पशुओं का पालन भी करा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर समितियों द्वारा गौशाला स्थापना के प्रस्ताव प्राप्त हो गये सम्बन्धित उपजिलाधिकारी गौशालाओं हेतु भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव एवं डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पशुचिकित्साधिकारी को ग्राम रतनपुर बैलपडाव के अन्तर्गत श्री कृष्ण विश्व मंगल गौ आश्रय धाम गौशाला का पशुकल्याण बोर्ड में पंजीकरण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जिलाधिकारी ने बताया कि रामगढ क्षेत्र मे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा रामगढ में एक गौशाला की मांग की गई है। उन्होंने उपजिलाधिकारी कैचींधाम को निर्देश दिये कि उद्यान विभाग की रिक्त भूमि पर एक गौशाला निर्माण हेतु पशुपालन, उद्यान एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर गौशाला निर्माण हेतु संयुक कार्ययोजना और डीपीआर प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि पशुकल्याण बोर्ड में पंजीकृत जनपद की 3 गौशालाओं के संचालन भरण पोषण हेतु 2 करोड 82 लाख 99 हजार 100 सौ बीस रूपये की धनराशि का आवंटन कर दिया है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595